Samaj Seva Sangthan Panipat : समाज सेवा संगठन ने शुरू किया गर्म कपड़े वितरण करने का अभियान 

0
115
Samaj Seva Sangthan Panipat
  • अभियान के पहले दिन रविवार को झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों व औरतों को 300 गर्म जैकेट व सूट वितरण किए
Aaj Samaj (आज समाज),Samaj Seva Sangthan Panipat,पानीपत : रविवार को समाज सेवा संगठन की ओर से अग्रवाल भवन में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवारों को गर्म कपड़े वितरण करने का अभियान शुरू किया गया। अभियान की शुरुआत मुख्य अतिथि गोपाल तायल ने की। मुख्य अतिथि ने कहा गर्म कपड़े वितरण कर समाज सेवा संगठन बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है। हम सबको इनका हौसला बढ़ाना चाहिए। संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने कहा समाज सेवा संगठन की ओर से इस वर्ष के गर्म कपड़े वितरण अभियान की शुरुआत में अग्रवाल भवन में आस पास के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों व औरतों को 300 गर्म जैकेट व सूट वितरण किए। जैन ने कहा 19 दिसम्बर वार्ड 11 बुजुर्ग आश्रम, 24 दिसम्बर बलाना रोड़ स्लिम बस्ती, 31 दिसम्बर परशुराम धर्मशाला हरी नगर, 7 जनवरी जैन स्थानक अग्रवाल मंडी, 14 जनवरी थर्मल के पास झुग्गी झोपड़ी में व आगे जहां भी बन पाएगा। ये अभियान समाज सेवियों के सहयोग से समाज सेवा संगठन की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गर्म कपड़े वितरण अभियान 17 दिसम्बर रविवार से शुरू होकर से 14 जनवरी रविवार मकर संक्रान्ति तक चलेगा। इस मौके पर प्रवीण जैन, गंगा गुप्ता, विकास जैन, राजेश गोयल, कैलाश जैन, अमित जैन, राजिंदर जैन, भोला मेहता, दीपक गोस्वामी, मनीष गोस्वामी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
SHARE