Haryana Government Aided College Principal Association : आर्य कॉलेज में हुआ हरियाणा गवर्नमेंट एडेड कॉलेज प्रिंसिपल एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव सम्मेलन का आयोजन

0
96
Haryana Government Aided College Principal Association
  • डॉ. अशोक कुमार प्रधान व डॉ. सुरेंद्र राणा फिर से चुने गए महासचिव

 

Aaj Samaj (आज समाज),Haryana Government Aided College Principal Association, पानीपत : आर्य कॉलेज में रविवार को हरियाणा गवर्नमेंट एडेड कॉलेज प्रिंसिपल एसोसिएशन कार्यकारिणी की आम सभा व द्विवार्षिक चुनाव सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के लगभग 25 कॉलेजों के प्राचार्यों ने भाग लिया। मीटिंग में मुख्य अतिथि के तौर पर चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के कुलपति डॉ.रणपाल सिंह ने शिरकत की। आर्य कॉलेज के प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने कुलपति डॉ. रणपाल सिंह व एडेड कॉलेजों की एसोसिएशन के प्रधान डॉ. अशोक चौधरी, महासचिव डॉ सुरेंद्र राणा एवं सभी सदस्यों का कॉलेज प्रांगण पर पहुंचने पर स्वागत कर आभार व्यक्त किया।

मकान का किराया भत्ता सातवें वेतन आयोग के अनुसार दिया जाए

बैठक में प्रदेश के उच्च शिक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई बैठक में उपस्थित एसोसिएशन के प्रधान डॉ. अशोक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कि सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के कर्मचारियों को मकान का किराया भत्ता सातवें वेतन आयोग के अनुसार दिया जाए व मेडिकल स्कीम लागू की जाए। मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. रणपाल सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि मैंने भी लंबे समय तक हरियाणा एडेड कॉलेज प्रिंसिपल एसोसिएशन में कई पदों पर काम किया है और प्राचार्यों की विभिन्न समस्याओं को सरकार तक पहुंचाकर उनका समाधान करवाने का प्रयास भी किया है। उन्होंने कहा कि आज भी हरियाणा एडेड कॉलेज प्रिंसिपल एसोसिएशन के सभी साथियों का स्नेह मुझे पहले से भी ज्यादा मिल रहा है और यही कारण है और ये मेरा सौभाग्य है कि एसोसिएशन सभी साथियों ने आज की इस मीटिंग में मुझे आमंत्रित किया।

 

 

प्रधान पद के लिए फिर से डॉ. अशोक कुमार को चुना गया

डॉक्टर जगदीश गुप्ता ने कहा कि प्राचार्य के वेतनमान एवं अन्य भत्ते सातवें वेतन आयोग के अनुसार बढ़ाए जाएं।महासचिव डॉ. सुरेंद्र राणा ने बताया कि मीटिंग के उपरांत प्राचार्य एसोसिएशन के दो साल पूरे होने पर नई कार्यकारिणी के लिए मतदान हुआ, जिसमें प्रधान पद के लिए फिर से डॉ. अशोक कुमार को चुना गया, महासचिव के लिए डॉ. सुरेंद्र राणा व कोषाध्यक्ष डॉ. राजश्री खरे को चुना गया। वहीं इस बार एसोसिएशन ने हर विश्वविद्यालय से दो-दो सचिवों को भी चुना जिससे एसोसिएशन को प्राचार्यों की समस्याओं और जल्दी हल करने में सुविधा होगी। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ. कामदेव झा व ए. के वाजपेयी को सम्मानित किया गया और डॉ. कुशपाल लाडवा से डॉ. अंजना लोहान नरवाना से व डॉ. पूनम को प्राचार्य बनने पर बधाई दी गई और उनको सम्मानित किया गया। आज के इस कार्यक्रम में एसडी कॉलेज पानीपत के प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा, डॉ. किरण आंगर अंबाला सिटी से, डॉ. गुरूचरण फतेहाबाद से, डॉ. अंजना लोहान नरवाना से, डॉ. राजेंद्र राणा अंबाला कैंट से, डॉ. राजपाल राठी समालखा से और डॉ. राकेश संधु करनाल से मौजूद रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE