सैनिक स्कूल परिणाम: अनिका टॉप कर बोली- बनना है लेफ्टिनेंट Sainik School Result

0
527
Sainik School Result
Sainik School Result

Sainik School Result

आज समाज डिजिटल, हमीरपुर:
Sainik School Result : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में सैनिक स्कूल सुजानपुर की लिखित परीक्षा में हमीरपुर की अनिका पडियार ने प्रदेशर में पहला रैंक हासिल किया। अनिका के पूरे प्रदेश में अव्वल रहने पर कोचिंग सेंटर में मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। अनिका ने बताया कि वह लेफ्टिनेंट बनकर देश की सेवा करना चाहती है।

कोचिंग सेंटर को दिया सफलता का श्रेय

अनिका पडियार ने अपनी सफलता का श्रेय कोचिंग सेंटर और अध्यापकों को दिया है। अनिका पडियार को अकादमी के प्रबंधक भूप सिंह अग्रवाल, रंजना राणा और अभिभावकों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। बता दें कि अकादमी के 20 बच्चों ने एक साथ सैनिक स्कूल में छठी कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा पास की है।

कोचिंग सेंटर को दिया सफलता का श्रेय

अनिका पडियार का कहना है कि सैनिक स्कूल में छठी कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी की थी और बढ़िया कोचिंग मिलने के बाद सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा के लिए चयन हुआ है।
उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में लड़कियों की मेरिट में टापर रही हूं, जिससे बेहद खुश है। उन्होंने बताया कि वह छह से सात घंटे घर पर भी पढ़ाई करती थीय अनिका कहती हैं, वह सेना में जाना चाहती हैं और उसे लेफ्टिनेंट कमांडर बनना है।

मां ने बेटी की सफलता पर जताई खुशी

अकादमी के प्रबंधक भूप सिंह अग्रवाल का कहना है कि सैनिक स्कूल में छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा के लिए 25 बच्चों के बैच को कोचिंग दी गई थी, जिसमें से बीस बच्चे सैनिक स्कूल लिखित परीक्षा में चयनित हुए है, जो कि गर्व की बात है। सैनिक स्कूल में अव्वल स्थान पर रहे युजस्व पठानिया ने कहा कि अकादमी में बेहतर कोचिंग दी गई है।
घर पर भी पढाई करते थे।
यूजस्व ने अपने अध्यापकों को सफलता का श्रेय दिया। अनिका पडियार की माता कुसुमलता ने अपनी बेटी की के सैनिक स्कूल में चयन होने पर खुशी जाहिर की और कहा कि बेटी ने प्रदेश भर में पहला रैंक हासिल किया है, जिससे बेहद खुश हैं।
Sainik School Result
SHARE