Homeखेलसैफ अली तथा करीना के बेटा तैमूर बनेगा क्रिकेटर

सैफ अली तथा करीना के बेटा तैमूर बनेगा क्रिकेटर

मुंबई । बॉलिवुड अभिनेता सैफ अली तथा करीना के बेटे तैमूर अली खान की तस्वीरें हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। चाहे बेबो के जिम के फोटोज हों या उनके बेटे की आउटिंग मां-बेटे की तस्वीरें हर जगह छाई रहती हैं। हाल ही में ग्लैमरस मॉम करीना से यह पूछा गया कि वह अपने बेटे को क्या बनाना चाहती हैं तो करीना ने बताया कि वह चाहती हैं कि वह बड़ा होकर क्रिकेटर बने। वैसे भारत में क्रिकेट के लिए दीवानगी और यह देखते हुए कि तैमूर के दादा मंसूर अली खान पटौदी भी क्रिकेटर थे, बहुत उम्मीद है कि करीना का यह सपना पूरा हो जाए। हालांकि करीना ने जवाब दिया कि वह उसके लिए करियर नहीं चुनेंगी क्योंकि वह अपनी मर्जी से करियर चुनेगा।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular