Sonipat News: इंटरनेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में सोनीपत के साहिल ने जीता गोल्ड

0
49
Sonipat News: इंटरनेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में सोनीपत के साहिल ने जीता गोल्ड
Sonipat News: इंटरनेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में सोनीपत के साहिल ने जीता गोल्ड

थाईलैंड में आयोजित की गई थी चैंपियनशिप
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के साहिल डागर ने थाईलैंड में आयोजित इंटरनेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन किया। वहीं सोनीपत के ही गांव सिटावली के प्रवीण ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। सोनीपत पहुंचने पर दोनों पहलवानों का स्वागत किया गया। साहिल सोनीपत के गांव रेवली का रहने वाला है। वहीं प्रवीण गांव सिटावली का निवासी है।

आपको बता दें कि थाईलैंड में हर वर्ष भारतीय मूल के लोग इंटरनेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन करते हैं। साहिल डागर का परिवार साधारण किसान पृष्ठभूमि से है। उनके पिता को खुद पहलवानी का शौक था, लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते वे इस खेल में आगे नहीं बढ़ सके। साहिल 100 से ज्यादा दंगल में भागीदारी कर चुका है।

भारत के 30 पहलवानों ने लिया हिस्सा

इस बार इस प्रतियोगिता में भारत और थाईलैंड के करीब 65 पहलवानों ने भाग लिया। भारत से 30 पहलवानों ने शिरकत की, जिनमें हरियाणा के सोनीपत जिले से साहिल डागर और प्रवीण भी शामिल हुए। साहिल ने ओपन कुश्ती वर्ग में गोल्ड मेडल जीता जबकि प्रवीण ने सिल्वर पदक हासिल किया।