RRB NTPC 2025 : परीक्षा के इंतज़ार में लाखो छात्र, जल्द ही जारी कर सकता है रेलवे अपनी परीक्षा तिथि

0
2785
Rajdhani Express Train : मिज़ोरम और देश की राजधानी के बीच पहली सीधी रेल सेवा शुरू
Rajdhani Express Train : मिज़ोरम और देश की राजधानी के बीच पहली सीधी रेल सेवा शुरू

RRB NTPC 2025 : रेलवे द्वारा जब RRB NTPC की भर्ती निकाली गयी थी तो लाखो छात्रों ने अपने सुनहरे भविष्य के लिए रेलवे में आवेदन किया और छात्रों को इस भर्ती का कई सालो से इंतज़ार भी था और अब आज 7 अप्रैल हो चूका है। तो रेलवे परीक्षा के लाखो उमीदवारो को परीक्षा तिथि का बेसब्री से इंतज़ार है सुनने में आ रहा है की रेलवे जल्द ही अपनी परीक्षा तिथि इस अप्रैल के महीने में जारी कर सकता तो हमारी सभी उमीदवारो को यही सलाह है की कृपया अपना धैर्य बनाये रखे और अपने रेलवे की परीक्षा की तैयारी करते रहे ।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, 2025 के लिए RRB NTPC CBT 1 परीक्षा अप्रैल 2025 में होने की संभावना है, जिसकी आधिकारिक अधिसूचना जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। उम्मीदवार परीक्षा कार्यक्रम, एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख और शहर की सूचना पर्ची सहित सबसे हालिया अपडेट तक पहुँचने के लिए अपने संबंधित क्षेत्रीय RRB वेबसाइटों पर जा सकते हैं।

इससे पहले, RRB ने देश भर में स्नातक और स्नातक स्तर पर 11,558 पदों के लिए भर्ती अभियान शुरू किया था। इन NTPC भूमिकाओं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि बोर्ड परीक्षा तिथि से चार दिन पहले लिखित परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी करेगा, जबकि RRB NTPC शहर की सूचना पर्ची परीक्षा से दस दिन पहले उपलब्ध कराई जाएगी।

इस महत्वपूर्ण भर्ती पहल में भाग लेने वाले प्रतिभागी आधिकारिक आरआरबी वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in से परीक्षा कार्यक्रम और अतिरिक्त जानकारी डाउनलोड कर सकते हैं।