RPS School : की 12वीं क्लास की छात्रा एनडीए के बाद एसएसबी क्लियर कर बनी लेफ्टिनेंट

0
82
एसएसबी क्लियर कर लेफ्टिनेंट बनी छात्रा श्रेष्ठ।
एसएसबी क्लियर कर लेफ्टिनेंट बनी छात्रा श्रेष्ठ।
  • आरपीएस विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर कृत संकल्पित: डॉ. पवित्रा राव

Aaj Samaj (आज समाज), RPS School, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
आरपीएस विद्यालय की 12वीं क्लास की छात्रा श्रेष्ठ ने एनडीए के बाद इलाहाबाद में हुई एसएसबी परीक्षा को क्लियर कर लेफ्टिनेंट बन गई है। छात्र की उपलब्धि पर ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ इंजी. मनीष राव तथा प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने छात्रा को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

विद्यालय की छात्रा श्रेष्ठ की इस उपलब्धि पर आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि आरपीएस विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर कृत संकल्पित है। बच्चों को समय पर उचित मंच व मार्गदर्शन मिलना अति आवश्यक है। आरपीएस विद्यालय अभिभावकों के विश्वास के अनुरूप बच्चों को उचित मंच प्रदान कर उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयासरत है, जिसका नतीजा है कि आज विद्यालय के बच्चे हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।

इस मौके पर विद्यालय के सीईओ इंजीनियर मनीष राव ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं हैं। समय पर उन्हें उचित मंच का मिलना आवश्यक है। उन्होंने कहा विद्यार्थियों को कहा कि हर बच्चा प्रतिभाशाली है इसलिए अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करें।

इस मौके पर प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने बताया कि छात्रा श्रेष्ठ विद्यालय के हॉस्टल में रहकर अपनी पढ़ाई की है। 12वीं क्लास की छात्रा श्रेष्ठ एनडीए की परीक्षा क्लियर करने के बाद इलाहाबाद में हुई पांच दिन तक चली एसएसबी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेफ्टिनेंट बन गई है। प्राचार्य ने विद्यालय के सभी छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।

विंग हैड देवेन्द्र पुनिया ने बताया कि छात्रा श्रेष्ठ विद्यालय के होस्टल की छात्रा है तथा 12वीं कक्षा में रेगुलर पढ़ाई कर रही है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष उनके विद्यालय से आईआईटी, नीट, क्लेट, सीए व एनडीए में पढ़ते-पढ़ते सैंकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों का चयन होता है जो एक बड़ी उपलब्धि है। इस मौके पर विद्यालय के उप प्राचार्य दिनेश कुमार, डीन एलएन गौड़, विंग हेड देवेंद्र पूनिया, जिले सिंह, अमित कुमार, ममता यादव, अनीता अहलावत सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी छात्रा श्रेष्ठ को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें  : Central Social Welfare Board : 22 जनवरी हर भारतवासी के लिए गौरव का दिन – चंद्रकला

यह भी पढ़ें  : Beti Bachao-Beti Padhao : एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकालकरं दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE