रोहतक: आनलाइन पेपर के लिए गाइडलाइन को अनुमति

0
336
Maharishi Dayanand University
Maharishi Dayanand University

संजीव कुमार, रोहतक:

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) की 20 जुलाई से प्रारंभ होने वाली यूजी/पीजी ईवन सेमेस्टर की कोविड-19 के चलते आनलाइन परीक्षा आयोजन संबंधित विद्यार्थियों के आग्रह के मद्देनजर मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने परीक्षा आयोजन के लिए बनाई गई समिति की अनुशंसा पर आनलाइन परीक्षा आयोजन करने बारे गाइडलाइंस को अनुमति प्रदान कर दी है। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि नई गाइडलाइंस के अनुसार वे विद्यार्थी जो कोविड-19 से संक्रमित हैं, अथवा परिवार के किसी सदस्य के संक्रमित होने के चलते क्वारंटाइन हैं, आनलाइन परीक्षा दे सकते हैं। इसके अलावा विदेश में रहने वाले विद्यार्थियों समेत हरियाणा व दिल्ली को छोडकर अन्य राज्यों के विद्यार्थी आनलाइन परीक्षा दे सकते हैं। क्रोनिक डिजेज के चलते अस्पतालों में भर्ती विद्यार्थी आनलाइन परीक्षा दे सकते हैं। इसके अलावा वे विद्यार्थी जिनका आनलाइन परीक्षा देने का आग्रह उचित कारण के कारण विभाग, संस्थान या कालेज के विभागाध्यक्ष/निदेशक/प्राचार्य द्वारा स्वीकृत है, आनलाइन परीक्षा दे सकते हैं। डा. सिन्धु ने बताया कि उपरोक्त पात्रता पूरी करने वाले विद्यार्थियों को आनलाइन परीक्षा देने के लिए अनुमति संबंधित विभागाध्यक्ष/निदेशक/प्राचार्य अपने स्तर पर देंगे। आनलाइन परीक्षा देने की अनुमति प्राप्त करने के लिए उपरोक्त पात्रता पूरी करने वाले विद्यार्थियों को वैध मेडिकल/अन्य प्रामाणिक प्रूफ, ईमेल, संपर्क नंबर तथा एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा प्रारंभ होने से सात दिन पूर्व संबंधित विभागाध्यक्ष/निदेशक/प्राचार्य से रिक्वेस्ट करनी होगी। डा. सिन्धु ने बताया कि आनलाइन परीक्षा देने संबंधित गाइडलाइंस विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

SHARE