Road Accident In Mathura युमना एक्सप्रेस-वे पर हुआ दर्दनाक हादसा, मध्य प्रदेश पुलिस के 4 कर्मियों की मौत

0
873
road accident in himachal

Road Accident In Mathura

आज समाज डिजिटल, मथुरा :

मौसम में बदलाव के बाद ठंड के चलते अब सड़कों पर घना कोहरा दिखना भी शुरू हो गया है। लिहाजा, बड़े बड़े हाइवे और सड़कों पर अनजाने में दुर्घटना होना लाजमी है। इसी के चलते उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई इस दुर्घटना में मध्यप्रदेश के चार पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। आगरा से नोएडा जाते हुए एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 80 (सुरीर) पर पुलिया से टकराकर बोलेरो के बेकाबू होने से यह दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो दो हिस्सों में बंट गई।

Also Read : गुजरात में बड़ा हादसा तूफान की वजह से कई नावें डूबी और 8 से 10 मछुआरे लापता 

छापेमारी के लिए हरियाणा के बहादुरगढ़ जा रहे थे पुलिसकर्मी  (Road Accident In Mathura)

दरअसल एक युवती का अपहरण कर लिया गया था और मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के थाना भूडेरा की पुलिस हरियाणा के बहादुरगढ़ इसी मकसद से छापामारी करने जा रही थी। सूचना पर पहुंची सुरीर पुलिस ने शव कब्जे में लिए और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

ये हुए हादसे का शिकार (Road Accident In Mathura)

हादसे का शिकार हुए पुलिसवालों में मुख्य आरक्षी भवानी प्रसाद, महिला आरक्षी हीरा देवी, चालक जगदीश, पुलिस मित्र रवि कुमार की मौत हो गई और आरक्षी कमलेंद्र यादव शामिल हैं। चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि कमलेंद्र यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों मेें
मुख्य आरक्षी रतिराम, धर्मेंद्र कुमार और प्रीति घायल हो गए।

हादसे के कारण बंद हुई एक्सप्रेसवे की एक लाइन  (Road Accident In Mathura)

हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेसवे की एक लाइन वाहनों की कतार से जाम हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बोलेरो को हटाया और रास्ते को सुचारू कराया। यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा देखकर सभी लोग सन्न रह गए।

Also Read : IND vs SA Tour Postpone ओमिक्रॉन के कारण टल सकता है भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा

Connect With Us:-  Twitter Facebook

SHARE