Rewari News : कल्चरल फेस्ट की प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने दिखाए जौहर

0
331
Students displayed Jauhar in cultural fest competitions
बनीपुर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौजूद स्टॉफ सदस्य व विद्यार्थी।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव बनीपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वीरवार को कल्चरल फेस्ट के अंतर्गत विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जंग बहादुर व विशिष्ट अतिथि स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान नितिन तथा सतबीर सिंह ढिल्लो रहे।

विद्यालय की प्राचार्य डॉ शालिनी पुरोहित ने सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत किया और विद्यार्थियों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता में दो ग्रुप रखे गए। जिसमें कक्षा 5 से 8 और 9 से 12 तक ग्रुप डांस, सोलो डांस व रागिनी की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। कल्चरल फेस्ट की ये प्रतियोगिता राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ मनाने के उद्देश्य से शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई।

मंच संचालन डॉ बबीता वर्मा के द्वारा किया गया। सुषमा यादव व पूनम के दिशा-निर्देश में विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता की तैयारी की। विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों और एसएमसी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।