Rewari News : शारीरिक विकास के साथ बीमारियों को दूर करने में खेलों की अहम भूमिका

0
123
Sports play an important role in physical development and in removing diseases
धारुहेड़ा में आयोजित खेल स्पर्धाओं का मशाल जलाकर शुभारंभ करते उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक।
  • धारुहेड़ा में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं का उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ

(Rewari News) रेवाड़ी। उपायुक्त अभिषेक मीणा व पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता ने शुक्रवार को धारूहेड़ा में क्रिकेट, बालीबाल, एथेलेटिक्स व अन्य खेल प्रतियोगिताओं का उदघाटन किया।रिवेंन्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के परिसर में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में कर्मचारियों ने बढ-चढ़ कर भाग लिया। उपायुक्त अभिषेक मीणा व पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता ने मशाल जलाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेलों का जीवन में काफी महत्व है। शारीरिक विकास के साथ.साथ बीमारियों से दूर रखने व मानसिक मजबूती के लिए हमारे लिए खेल बहुत जरूरी है। उन्होंने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर कंपनी के एमडी प्रकाश खोंसे, वाइस प्रेसिडेंट पीयूष गुप्ता, प्रबंधक रवि शंकर, बिजनेस हेड जितेन्द्र सभरवाल, मनीष झा तथा चंद्रकांत आदि उपस्थित थे।

Rewari News : प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह में होनहार सम्मानित