Rewari News : कबड्डी में सीहा स्कूल बना ओवरऑल चैंपियन

0
115
Siha school became the overall champion in Kabaddi
खंड खोल की कबड्डी की जूनियर तथा सीनियर विजेता टीम के साथ कोच एवं प्रभारी।
  • अंडर-14 व अंडर-17 में रहा विजेता

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की कबड्डी खेल नर्सरी ने अंडर-14 व अंडर-17 कबड्डी दोनों वर्गों में खंड स्तरीय आयोजन में विजेता रहकर अपना दबदबा कायम रखा है। एथलेटिक्स में भी विद्यालय ने लडक़ा व लडक़ी वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ग्राम पंचायत की एथलेटिक्स खेल नर्सरी का भी नाम रोशन किया है। आज प्रार्थना सभा में दोनों नर्सरी के विजेताओं तथा प्रशिक्षक व प्रभारियों को सम्मानित किया गया।

विद्यालय के स्टाफ सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि कबड्डी के कोच होशियार सिंह तथा एथलेटिक्स कोच संदीप कुमार के मार्गदर्शन में करीब चार दर्जन विद्यार्थियों ने खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिनमें कबड्डी की टीम दोनों वर्गों में विजेता रही, इसके अलावा एथलेटिक्स में ललिता, बबीता, प्रीति, महेश, ललित ने अपने-अपने वर्गों में विजेता रहकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

विद्यालय पहुंचने पर प्रार्थना सभा में प्राचार्य सत्यवीर की अध्यक्षता में सभी विजेताओं, कोच तथा विद्यालय के प्रभारियों अनिता कुमारी, सीमा देवी, नरेश कुमार तथा रवि कुमार को सम्मानित किया गया। अब विजेता टीम तथा विजेता एथलीट खंड खोल का जिला स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे।गांव की सरपंच सरिता यादव, पूर्व सरपंच विक्रम पांडेय, युवा चेतना संगठन के प्रधान नरेश भारद्वाज, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरबीर, पूर्व अध्यक्ष नरेश यादव ने विद्यालय तथा ग्राम पंचायत की खेल नर्सरी कि इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए सभी विजेताओं, प्रशिक्षकों तथा प्रभारी को बधाई दी है।

Charkhi Dadri News : बरसाती पानी से किसान को बोरवैल धंसा, लाखों का नुकसान हुआ