Rewari News : समाधान शिविर : आमजन के लिए बन रहे विश्वास और संतोष का प्रतीक

0
78
Samadhan Shivir Becoming a symbol of trust and satisfaction for the common people
लघु सचिवालय सभागार में समाधान शिविर में जनसुनवाई करते हुए डीसी अभिषेक मीणा, साथ हैं एसपी हेमेंद्र मीणा व एडीसी राहुल मोदी।
  • डीसी अभिषेक मीणा ने सुनी समाधान शिविर में आमजन की समस्याएं

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा सरकार की ओर से मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में जनसेवा को समर्पित समाधान शिविर नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए कारगर साबित हो रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को लगाए जा रहे समाधान शिविर आमजन के लिए विश्वास और संतोष का प्रतीक बन रहे हैं।
डीसी अभिषेक मीणा ने सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर आमजन की शिकायतों को सुनते हुए समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया। डीसी ने अवैध कब्जे बारे शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पंचायती रास्तों से अवैध कब्जा हटवाएं ताकि गंदे पानी की निकासी हो सके।

हंसनगर में गंदे पानी एकत्रित होने पर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए

उन्होंने हंसनगर में गंदे पानी एकत्रित होने पर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में बुढ़ापा पेंशन की शिकायत पर डीसी ने मौके पर ही संज्ञान लेते हुए बुढ़ापा पेंशन बनवाई। इसके अतिरिक्त समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र में नाम दजऱ् कराने, पेंशन, जमीनी विवाद, अवैध कब्जे, बिजली, पानी, रास्ते पक्का करवाने जैसी शिकायतें सामने आई जिनका डीसी ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

डीसी ने शिकायतकर्ताओं को आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जाएगा और भविष्य में भी समाधान शिविरों के माध्यम से जनता की सीधी भागीदारी को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से नागरिकों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते बल्कि वे एक ही स्थान पर अधिकारियों से सीधे संवाद कर सकते हैं।

डीसी ने बताया कि जनता व प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करते हुए लोगों की समस्याओं का निवारण व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाने के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है ताकि लोगों को एक स्थान पर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निवारण किया जा सके।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमेन्द्र मीणा, एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम सुरेन्द्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत, डीएसपी जोगिंदर शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Rewari News : विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने नए राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष को दी बधाई