Rewari News : समाधान शिविर : जरूरतमंद लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता से हो रहा निदान

0
63
Samadhan Camp Grievances of needy people are being resolved on priority basis
समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते डीसी अभिषेक मीणा, साथ हैं एसपी हेमेन्द्र मीणा व एडीसी अनुपमा अंजलि।
  • समाधान शिविर में लोगों ने डीसी अभिषेक मीणा के समक्ष रखी शिकायतें

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा सरकार की ओर से जनसेवा के रूप में चलाए जा रहे समाधान शिविर आमजन की शिकायतों के निवारण का केंद्र हैं और लोगों की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। सरकार के आदेशानुसार अब प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को समाधान शिविर के माध्यम से लोगों की शिकायतों को सुनकर उनका समाधान किया जा रहा है। गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेन्द्र मीणा ने प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में संबंधित शिकायतों का निवारण करते हुए लोगों को राहत पहुंचाई।

डीसी अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर में आए नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने समाधान शिविर में जिला के गांव कुम्भावास की बीपीएल कॉलोनी के पास जोहड़ में गंदा पानी बारे आई शिकायत का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में कार्य करते हुए गंदा पानी न डालने के निर्देश दिए।

उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांवों के गंदे पानी की निकासी व बरसात में जमा होने वाले पानी की निकासी का उचित प्रबंध करें, ताकि आमजन को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने एचएसवीपी विभाग के अधिकारियों को रेवाड़ी सेक्टर-18 स्थित पार्क में साफ-सफाई करवाने व पार्क के चारों तरफ से अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिए।

डीसी ने कहा कि शिविर में अब तक बिजली, पानी, पेंशन, भूमि रिकॉर्ड, सामाजिक सुरक्षा, पुलिस और अन्य विभागों से जुड़ी अनेक समस्याओं का समाधान किया गया। उन्होंने कहा कि एक ही छत के नीचे सभी विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में आम जनता के लिए प्रशासन द्वारा शिकायतों का समाधान कर राहत प्रदान की जाती है। इससे न सिर्फ समय की बचत हो रही है, बल्कि लोगों का प्रशासन पर विश्वास और भी मजबूत हुआ है।

डीसी ने कहा कि आमजन की शिकायतों के निवारण के लिए जिला मुख्यालय सहित बावल व कोसली उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व वीरवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसमें आमजन की समस्याओं को सुनकर समाधान किया जाता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि समाधान शिविर जनता की सेवा और सुनवाई के लिए हैं, इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग को इसका लाभ लेना चाहिए।इस अवसर पर एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत, डीएसपी विनोद शंकर, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान व डीआरओ प्रदीप देशवाल सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Rewari News : विश्व रेडक्रॉस दिवस पर हेनरी डुनेंट को याद कर प्राथमिक उपचार व रक्तदान की दी जानकारी