Rewari News : रोटरी क्लब रेवाड़ी रॉयल्स ने सेक्टर चार पार्क में लगाए 100 पौधे

0
92
Rotary Club Rewari Royals planted 100 saplings in Sector 4 Park
सेक्टर चार पार्क में पौधरोपण करते दोनों क्लबों के पदाधिकारी।

(Rewari News) रेवाड़ी। रोटरी क्लब रेवाड़ी रॉयल्स की ओर से सेक्टर-4 स्थित पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।क्लब के जन सम्पर्क अधिकारी यादके सुगन्ध ने बताया कि इस अवसर पर फलों, फूलों, छायादार और गुड़मार, आंवला, जमुना एवं सहजन जैसे औषधीय 100 पौधे लगाए गए। पार्क मैनेजमेंट डायमंड क्लब के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुन्दरलाल सांभरिया द्वारा किया गया।

दोनों क्लबों की ओर से स्मृति चिह्न प्रदान कर उनका स्वागत किया गया। क्लब सचिव मीनाक्षी अरोड़ा ने बताया कि रोटरी क्लब रेवाड़ी रॉयल्स ने शहर और आसपास के इलाकों में हरियाली की जिम्मेदारी लेते हुए पौधारोपण करने की मुहीम चलाई हुई है। इसी कड़ी में यहां पौधरोपण कर इनके बड़े होने तक देखभाल करने का प्रण लिया। मुख्य अतिथि सुन्दर लाल ने क्लब के प्रयासों की सराहना की और पर्यावरण सरंक्षण में सभी की भागेदारी की आवश्यकता का आह्वान किया। प्रोजेक्ट चेयरमैन संजीव दुआ ने बताया ये पौधे बड़े होकर हरियाली, फल, फूल तथा आक्सीजन प्रदान करते है।इस अवसर पर नवीन अरोड़ा, चित्रा दुआ, दीपक गुप्ता, विपिन ढींगरा, प्रीती ढींगरा, श्याम चुग, अरुण अग्रवाल, आशीष शर्मा, देवेन्द्र सचदेवा, विक्की चावला, राजकुमार खनेजा, अनिल यादव, जगदीश गाबा, राजू कटारिया, पूर्ण लाल सतीजा, अमित चुग, रोहित दुआ, मोहित सचदेवा आदि मौजूद रहे।

Rewari News : शिविर में 126 रोगियों की हुई स्वास्थ्य जांच