Rewari News : तिरंगा यात्रा में देशभक्ति के रंग में डूबे लोग,भाजपा रेवाड़ी मंडल की ओर से शहर के वार्ड 31 में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा

0
83
People immersed in the colour of patriotism in the Tiranga Yatra, a grand Tiranga Yatra was taken out by BJP Rewari Mandal in ward 31 of the city
शहर के कुतुबपुर में तिरंगा यात्रा निकालते आयोजकगण व भाग लेते लोग।

(Rewari News) रेवाड़ी। ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता तथा भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को नमन करने को लेकर भाजपा रेवाड़ी मंडल की ओर से यात्रा संयोजक पूर्व पार्षद व मंडल उपाध्यक्ष प्रमिला भार्गव व प्रदीप भार्गव की अगुवाई में वार्ड संख्या 31 में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष समीर कालरा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। वार्ड के विभिन्न मौहल्लों से देशभक्ति गीतों के साथ निकाली गई यात्रा से पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया।रामपुरा चौक से प्रारंभ हुई यात्रा नारनौल रोड़, सैनी मौहल्ला, पांचावाला मौहल्ला होते हुए वार्ड के तमाम हिस्सों से होकर गुजरी। भारत माता की जयकारों व देशभक्ति के गीतों के साथ निकाली गई यात्रा में वार्ड के भारी संख्या में लोग शामिल हुए। पूर्व पार्षद प्रदीप भार्गव के आवास पर यात्रा का समापन किया गया।

हमारी भारत माता के ऊपर आंख उठाने वालों को करारा सबक सिखाया जा रहा है

इस मौके पर भाजपा रेवाड़ी मंडल अध्यक्ष समीर कालरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को गौरवान्वित करने का कार्य किया है। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर भारत ने अपनी ताकत का छोटा सा नजराना पेश किया है। कुछ घंटों की लड़ाई में ही पाकिस्तान घुटनों पर आ गया। पूरे देशवासियों को हमारी सेनाओं पर गर्व है।
यात्रा संयोजक व पूर्व पार्षद प्रमिला भार्गव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज पूरी तरह मजबूत और शक्तिशाली बन चुका है। आज दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब दिया जा रहा है। हमारी भारत माता के ऊपर आंख उठाने वालों को करारा सबक सिखाया जा रहा है।

यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव हो पाया है। सेना में मौजूद नारी शक्ति ने भी अपनी क्षमता का लोहा मनवाकर दिखाया है। पूर्व पार्षद प्रदीप भार्गव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा देश की सेनाओं के शौर्य तथा पराक्रम को सलाम करने के लिए यात्रा का आयोजन किया गया है। जिसमें भारी संख्या में रेवाड़ी मंडल के पदाधिकारियों व वार्डवासियों ने भाग लेकर भारत माता को सैल्यूट किया है।इस मौके पर कुसुमलता पार्षद, नीरज पार्षद, भाजपा नेत्री जयमाला कौशिक, संतोष यादव, एडवोकेट अजय रंगा, हरिसिंह सैनी, प्रमोद शर्मा, मास्टर श्रीभगवान, कैलाश वर्मा, राकेश भार्गव, सुबेदार पीसी शर्मा, कैप्टन प्रदीप यादव, सुबेदार अशोक शर्मा, पंडित किशनचंद, प्रताप टीटी, महेश शर्मा, रेवाड़ी भार्गव सभा के प्रधान राजीव भार्गव, प्रतिक भार्गव सचिव भार्गव युवा संघ, रेवाड़ी समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए।

Rewari News : घर की छत के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारे, परिवार को बना जान का खतरा