Rewari News : एक पेड़ मां के नाम : प्रदेशभर में 16 को चलाया जाएगा मेगा प्लांटेशन ड्राइव

0
57
One tree in the name of mother: Mega plantation drive will be run on 16th across the state
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अधिकारियों की बैठक लेते उपायुक्त अभिषेक मीणा।

(Rewari News) रेवाड़ी। भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वïान पर देशभर में पर्यावरण का संरक्षण करने व पर्यावरण को हरा भरा बनाने के लिए चलाए जा रहे राष्टï्रव्यापी एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत हरियाणा प्रदेश में शुक्रवार 16 अगस्त को चलाए जाने वाले मेगा प्लांटेशन ड्राइव के तहत डीसी अभिषेक मीणा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।डीसी मीणा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन की दिशा में सरकार की ओर से चलाया जा रहा एक पेड़ मां के नाम अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण है तथा संबंधित विभागों को इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी निष्ठïा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रदेश में शुक्रवार 16 अगस्त को एक दिवसीय राज्यव्यापी पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें प्रत्येक जिले में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे। मेगा प्लांटेशन ड्राइव जिला भर में चलेगा।डीसी ने कहा कि मेगा प्लांटेशन ड्राइव के तहत जिला में शहरी निकाय, ग्राम पंचायतें, जिला में स्थित विश्वविद्यालय, सभी सरकारी विभागों सहित विभिन्न रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, औद्योगिक एसोसिएशन और गैर सरकारी संगठन शामिल होंगे, जो जिला प्रशासन द्वारा उक्त तिथि को दो लाख पौधे लगाने के लक्ष्य प्राप्त करने में सहायक बनेंगे।

डीसी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में पौधारोपण अभियान को लेकर विशेष रूपरेखा तैयार की जाए, खाली पड़ी भूमि को चिन्हित करते हुए पौधरोपण की तैयारी पहले से ही कर ली जाए, जिससे 16 अगस्त को आमजन के सहयोग से पौधारोपण कार्य संपन्न कराया जा सके। पौधारोपण के लिए गांवों में अमृत सरोवर, तालाब आदि के किनारों पर पौधारोपण किया जाए। उन्होंने बताया कि एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत जिला के लिए दो लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य है, जिसके चलते सरकारी विभागों के अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से भी पौधे रोपित किए जाएंगे।