Nuh News : रक्तदाताओं ने रक्तदान करते हुए मनाया स्वतंत्रता दिवस, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

0
52
Blood donors celebrated Independence Day by donating blood, organized health camp
रक्तदान करते हुए

(Nuh News) नूंह। जिला उपायुक्त-कम- जिला रैड क्रॉस सोसायटी नूह के अध्यक्ष धीरेंद्र खडग़टा तथा सचिव महेश गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में जिला रैड क्रॉस सोसायटी नूह ने एक सामाजिक संस्था के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रैड क्रॉस भवन में किया। शिविर में फस्र्ट एड का प्रशिक्षण ले रहे 25 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर के सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र तथा रक्तदाता मेडल से सम्मानित किया गया। इस अवसर मंच के जिला अध्यक्ष जितेंद्र बघेल एवम मंच के सचिव बुधराम चौधरी ने सभी को जागरूक करते हुए बताया की रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं और ये दान अमूल्य होता है।

सभी आमजन को सोचना चाहिए कि आने वाली पीढ़ी को हम क्या देंगे। शिविर के सफल आयोजन में रैड क्रॉस सोसायटी नूह से नरेश कुमार, नितिन कुमार, भगवत, रामलाल एवम मंच के पदाधिकारी प्रिंस शर्मा, हेमंत कुमार का अहम योगदान रहा। इसी तरह, मंगलवार को नूंह के आटा गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। यह शिविर जिले में एनीमिया के खतरे से निपटने के लिए जारी प्रयासों के तहत आयोजित किया गया।

चूंकि नूंह में एनीमिया एक प्रमुख मुद्दा है, खासकर महिलाओं, बच्चों और किशोर लड़कियों में यह स्वास्थ्य शिविर आटा गांव के लोगो और स्थानीय समुदाय के बीच स्वास्थ्य, पोषण और प्रतिरक्षा में सुधार करने में काफी मदद करेगा। इस स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टरों और तकनीशियनों की एक टीम ने 156 लोगों की विभिन्न जांचें कीं। ग्रामीण समुदाय के बीच एनीमिया की जांच और रोकथाम पर ध्यान केंद्रित किया गया। सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ लाभार्थियों के बीच मुफ्त दवाएं, पोषण किट और प्रतिरक्षा-बूस्टर पैक वितरित किए गए। वहीं शिविर में डॉ. कपिल शर्मा एसएमओ सीएचसी नूंह ने जिला स्वास्थ्य प्रशासन का प्रतिनिधित्व किया।