Rewari News : रेवाडी पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

0
55
Rewari police increased security arrangements in view of Independence Day celebrations
सर्कुलर रोड़ स्थित मॉल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते अधिकारी।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिला पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने सभी पर्यवेक्षक अधिकारियों और थाना व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश जारी किए है। रेवाड़ी, बावल व कोसली में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए भी अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।पुलिस प्रवक्ता के अनुसार विभिन्न चौराहों और भीड़-भाड़ स्थानों पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई हैं।

जिला पुलिस ने बम डिस्पोजल व सीआईडी टीम के साथ मिलकर आमजन की सुरक्षा को देखते हुए शहर के मुख्य स्थानों रेलवे स्टेशन, मॉल, तेल डिपो, बस अड्डा के आसपास गहनता से कॉम्बिंग व सर्चिंग अभियान चलाया हुआ है। जिला पुलिस ने भीड़ वाली जगह व बस स्टैंड पर यात्रियों को लावारिस वस्तुओं को नहीं छूने की अपील की है। यदि इन स्थानों पर कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई देती है तो इसकी सुचना नजदीकी थाना या डायल 112 नंबर पर दें। जिला में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस नाके लगाए गए हैं तथा राइडर व पीसीआर द्वारा गश्त की जा रही है।

उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आमजन की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए 14 अगस्त सायं छह से 15 अगस्त डेढ बजे तक गुरुग्रामए दिल्ली जाने वाले भारी मालवाहक-वाणिज्य वाहनों के जाने पर रोक लगाई गई है। जिला पुलिस ने सभी भारी माल वाहक-वाणिज्य वाहन चालकों से अपील की है की वह 15 अगस्त को दोपहर 1.30 बजे तक एनएच-48 का प्रयोग करके गुरुग्राम-दिल्ली की तरफ यात्रा करने से परहेज करें तथा अधिक आवश्यकता होने पर एनएच-352 का प्रयोग करें। जिला पुलिस द्वारा जयपुर से दिल्ली, गुरुग्राम जाने वाले भारी वाहनों को एनएच-48 से एनएच-352 पर डाइवर्ट किया गया है। इसलिए दिल्ली एवं गुरुग्राम जाने वाले भारी वाहन एनएच.352 का प्रयोग करें या दूसरे अन्य वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें।