Rewari News : समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान पर अपडेट रिपोर्ट रखें अधिकारी : अभिषेक मीणा

0
95
Officers should keep updated reports on the resolution of complaints received in the Samadhan camp Abhishek Meena
रेवाड़ी में समाधान शिविर की समीक्षात्मक बैठक लेते डीसी अभिषेक मीणा।
  • डीसी अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर के मद्देनजर चल रही प्रगति की समीक्षा की
  • पंचायत विकास एवं सूचना, जनसंपर्क विभाग हरियाणा के आयुक्त एवं सचिव डा. अमित कुमार अग्रवाल ने वीसी के माध्यम से की समीक्षा

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा सरकार द्वारा जनसेवा को समर्पित होकर कार्य किए जा रहे हैं। लोगों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशों की अनुपालना करते हुए अब सप्ताह में दो दिन सोमवार व गुरूवार को समाधान शिविर लग रहे हैं। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का निदान प्राथमि1कता से सुनिश्चित करने के लिए समाधान प्रकोष्ठï पोर्टल पर डाटा अपडेट रखा जा रहा है।

डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों के निदान बारे अपडैट रिपोर्ट संबंधित विभागाध्यक्ष रखना सुनिश्चित करें। बैठक से पूर्व पंचायत विकास एवं सूचना, जनसंपर्क विभाग हरियाणा के आयुक्त एवं सचिव डा.अमित कुमार अग्रवाल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से  प्रदेश भर के उपायुक्त के साथ सीएम विंडो व समाधान शिविर की प्रगति बारे संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि कि सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के लिए नियमित निगरानी और त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

बैठक में डीसी ने आयुक्त एवं सचिव को जिला में समाधान शिविर व सीएम विंडो की अपडेट स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सफाई, प्रोपर्टी आई डी, अवैध कब्जा आदि से सम्बंधित लम्बित शिकायतों का शीघ्र निपटान करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार की ओर से लगाए जा रहे समाधान शिविर आमजन की शिकायतों के समाधान का सशक्त माध्यम बन रहे हैं। समाधान शिविर में प्राप्त प्रत्येक शिकायत को अधिकारी अच्छे से जांच करके उस शिकायत का समाधान करें और इसकी रिपोर्ट भी भिजवाएं।

डीसी ने आयुक्त एवं सचिव को बताया कि जिला में आई शिकायतों की रोजाना संबंधित अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली जाती है

डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आमजन से जुड़ी योजनाओं व सेवारत पोर्टल की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं, ऐसे में सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग से संबंधित शिकायतों को उक्त पोर्टल पर समाधान सुनिश्चित करने में सक्रियता बरतें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए किए शिकायतों का निवारण निर्धारित समय में ही करें ताकि आमजन को सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी समाधान शिविर में आई हर शिकायत को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द उनका निवारण करें। डीसी ने आयुक्त एवं सचिव को बताया कि जिला में आई शिकायतों की रोजाना संबंधित अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली जाती है। उन्होंने बताया कि लंबित शिकायतों को जल्द से जल्द समाधान करके पूर्ण एटीआर के साथ पोर्टल पर भी अपडेट करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह व सीटीएम प्रीति रावत सहित अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।