Rewari News : महायज्ञ के साथ हुआ मां पीतांबरा बगलामुखी जन्मोत्सव का आगाज

0
78
Mother Pitambara Baglamukhi birth celebrations started with Maha Yagya
शीतलदास सत्संग भवन में आयोजित आयोजन के दौरान हुए महायज्ञ में भाग लेते श्रद्धालु एवं महात्मागण।
  • पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल के अलावा मुख्य यजमान समाजसेवी अमित यादव के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सपत्नीक यज्ञ में डाली आहुति, 11108 जलधारा के साथ हुआ अभिषेक

(Rewari News) रेवाड़ी। शहर के मोहल्ला चौधरीवाडा स्थित महात्मा शीतलदास सत्संग भवन शनिवार से शुरू हुए मां पीतांबरा बगलामुखी जन्मोत्सव का आगाज़ श्री गणेश पूजन एवं महायज्ञ के साथ हुआ। तीन दिवसीय समारोह के पहले दिन हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल के अलावा मुख्य यजमान के रूप में समाजसेवी अमित यादव, मुकेश शर्मा, कमल सैनी, दिनेश सैनी, प्रतीक कौशिक, नंदलाल, महिपाल सैनी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सपत्नीक यज्ञ में आहुति दी।

सत्संग भवन के महंत दुर्गादास के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को सुबह पूजन के उपरांत 11108 जलधारा अभिषेक किया गया। सत्संग भवन के महंत दुर्गादास महाराज ने बताया कि मध्यप्रदेश के दतिया में स्थापित मां बगुलामुखी सिद्धपीठ के बाद पिछले 8 सालों से रेवाड़ी के सत्संग भवन में भी देवी बगलामुखी की प्रतिमा स्थापित कराई गई है, जहां प्रतिदिन सुबह शाम भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इस आयोजन का उद्देश्य लोगों में मां बगुलामुखी के प्रति आस्था को बढ़ाना तथा उन्हें आने वाले कष्टों से छुटकारा दिलाना है।

उन्होंने बताया कि मां पीतांबरा बगलामुखी जन्मोत्सव को लेकर दिल्ली से स्पेशल फूल मंगाए गए हैं। मंदिर को इन फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है। कार्यक्रम का समापन 5 मई को मां बगलामुखी जन्मोत्सव पर पूर्णाहुति के बाद भंडारा प्रसाद के साथ होगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है।