(Rewari News) रेवाड़ी। सैनी सभा रेवाड़ी (रजि.) के शनिवार को हुए चुनाव में प्रधान चुने गए मनोज सैनी का रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने पूर्व प्रधान अनिल सैनी के आवास पर पहुंचकर स्वागत किया तथा नवगठित टीम को शुभकामनाएं दी।धायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सैनी सभा रेवाड़ी के नव निर्वाचित प्रधान मनोज सैनी को पगड़ी पहनाकर तथा शॉल ओढाकर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि प्रधान बनने के साथ ही उन पर समाज को आगे ले जाने के साथ-साथ जिम्मेदारियों का बोझ भी बढ़ गया है।
समाजसेवा में भी सैनी समाज अपनी सराहनीय भूमिका निभाता आ रहा है
उन्हें उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में सैनी समाज और तरक्की करेगा तथा सभा के संचालन में चल रही शिक्षण संस्थाएं भी और तेजी के साथ तरक्की करेगी। उन्होंने कहा कि सैनी समाज ने पिछले कुछ समय में काफी तरक्की की है। समाजसेवा में भी सैनी समाज अपनी सराहनीय भूमिका निभाता आ रहा है। ऐसे में नवनिर्वाचित प्रधान मनोज सैनी व नवगठित टीम का दायित्व और भी बढ़ जाता है कि वह समाज के सभी लोगों को एकसाथ लेकर मजबूती के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि हर्ष का विषय है कि सैनी सभा के 40 कॉलेजियम सदस्य निर्विरोध चुने गए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सैनी सभा की नवगठित टीम समाज को आगे ले जाने का कार्य करेगी।
उन्होंने सभा प्रबंधकारिणी को सहयोग का विश्वास भी दिलाया।इस मौके पर प्रधान मनोज सैनी ने समस्त सैनी समाज के लोगों व कॉलेजियम सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि समाज ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है, उसे पूरी ईमानदारी व मेहनत के साथ निवर्हन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। सैनी समाज के लोग मेहनतकश हैं। जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर ऊंचाइयों को छुआ है। समाज ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सभी को साथ लेकर समाजहित में बड़े कार्य किए जाएंगे। इस मौके पर सैनी सभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर सैनी स्कूल चेयरमैन चेतराम सैनी, विनय सैनी समेत समाज के अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Rewari News : रोटरी क्लब रेवाड़ी रॉयल्स ने सेक्टर चार पार्क में लगाए 100 पौधे