Rewari News : बाल विवाह व पोक्सो एक्ट की दी विस्तृत जानकारी

0
147
Detailed information given about child marriage and POCSO Act
बेरली में आयोजित कार्यक्रम में बाल विवाह व पोक्सो एक्ट की जानकारी देते अतिथिगण।

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य गणेश व सुमन राणा ने जाटूसाना ब्लॉक के बेरली गांव में बाल विवाह व पोक्सो एक्ट के बारे में आयोजित जागरूकता शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी शालु यादव व बाल विकास परियोजना अधिकारी सुमन ने भी महिलाओं को सही पोषण के बारे में जागरूक किया।

दीपिका यादव ने भी महिलाओं को बच्चों के हित के बारे में चलाई गई स्कीमों की जानकारी दी व पोक्सो एक्ट के बारे में भी बताया। कार्यक्रम के दौरान बाल कल्याण समिति सदस्या उषा रुस्तगी, जिला बाल संरक्षण इकाई से गैर संस्थागत अधिकारी करुणा यादव, सामाजिक कार्यकता सोनू देवी व आऊटरिच वर्कर प्रदीप यादव व शक्तिवाहिनी टीम भी मौजूद रही।

Rewari News : मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने किया भावविभोर