Chandigarh News Update : भीख मांगते 21 बच्चों का रेस्क्यू : डॉ. बलजीत कौर

0
102
Chandigarh News Update : भीख मांगते 21 बच्चों का रेस्क्यू : डॉ. बलजीत कौर
Chandigarh News Update : भीख मांगते 21 बच्चों का रेस्क्यू : डॉ. बलजीत कौर

कहा, भीख मंगवाने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई, जरूरत पड़ी तो करवाई जाएगी डीएनए जांच

Chandigarh News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि जीवनजोत प्रोजेक्ट 2.0 के तहत लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) जिलों से कुल 21 भीख मांगते बच्चों को रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग की जिला बाल सुरक्षा टीम द्वारा लुधियाना के बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और अन्य स्थानों पर विशेष छापेमारी करके 18 बच्चों को बचाया गया, जबकि शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) से 3 अन्य बच्चों को रेस्क्यू किया गया। इन सभी बच्चों को बाल कल्याण समितियों के समक्ष प्रस्तुत करके फिलहाल सुरक्षित तौर पर बाल घरों में रखा गया है।

बच्चों को भीख मांगने के लिए किया जा रहा मजबूर

डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि यदि जांच के दौरान यह सिद्ध होता है कि किसी व्यक्ति द्वारा इन बच्चों को भीख मांगने के लिए मजबूर किया गया है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि अगर किसी बच्चे के माता-पिता होने को लेकर शक होता है, तो बाल कल्याण समितियों द्वारा डिप्टी कमिश्नर के आदेशों के तहत डीएनए जांच भी करवाई जा सकती है, ताकि बच्चों की वास्तविक पहचान का पता लगाया जा सके।

बच्चों को सुरक्षित भविष्य देना हमारा मकसद

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का सीधा उद्देश्य है कि हर बच्चे को सुरक्षित और बेहतर भविष्य वाला जीवन मिले। जीवनजोत 2.0 के तहत विभाग की जिÞला टीमें विभिन्न स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) के अलावा किसी अन्य जिले में भीख मांगते बच्चों के मामले सामने नहीं आए हैं, जो राज्य सरकार की जागरुकता मुहिम और नीतिगत इरादों की सफलता को दशार्ता है।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : अनमोल मान से मिले पंजाब आप अध्यक्ष