Haryana CET: हरियाणा में सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन आज से

0
138
Haryana CET: हरियाणा में सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन आज से
Haryana CET: हरियाणा में सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन आज से

12 जून की रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकेंगे युवा
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में सरकारी नौकरी की बाट देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) के लिए युवा आज से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। मंगलवार रात 11 बजकर 59 मिनट पर यह पोर्टल खुलेगा। सीईटी देने के इच्छुक युवा 12 जून की रात 11.59 बजे तक पोर्टल के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते है। फीस जमा करने की तारीख 14 जून शाम 6 बजे तक है। गौरतलब है कि हरियाणा में 3 साल बाद कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है।

अन्य राज्यों के युवाओं को नहीं मिलेंगा रिजर्वेशन का लाभ

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की निगरानी में रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया होगी। इस बार 30 लाख युवाओं के सीईटी में हिस्सा लेने की उम्मीद है। इसमें हरियाणा के बाहर के युवा भी शामिल हो सकते हैं, लेकिन उन्हें रिजर्वेशन का लाभ नहीं मिलेगा।

जरूरी दस्तावेज

जनरल कैटेगरी के लिए एजुकेशन सर्टिफिकेट, आवेदक की फोटो, साइन, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र (अगर लागू हो) और अंडरटेकिंग की स्कैन कॉपी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के लिए रिजर्वेशन से जुड़े सर्टिफिकेट की भी स्कैन कॉपी लगानी होगी।

ऐसे करें आवेदन

जैसे ही पोर्टल खुले तो HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in या रजिस्ट्रेशन के लिंक onetimeregn.haryana.gov.in पर सीधे क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर मोबाइल पर आया OTP भरना होगा। फिर स्कैन करके रखे जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। इसके बाद आवेदन की फीस जमा करनी होगी। आखिर में फॉर्म पूरा होने पर सबमिट कर दें।

ये भी पढ़ें : Gold Price Today : सोना-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट

ये भी पढ़ें : हरियाणा मे आज से 4 दिनों तक बारिश की संभावना