Realme GT 3 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 10 मिनट में होगा फुल चार्ज

0
212
Realme GT 3 Smartphone Launched

आज समाज डिजिटल, Realme GT 3 Smartphone Launched : Realme ने बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (Mobile World Congress) में अपनी GT Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसका नाम Realme GT 3 है और इस फोन की सबसे अहम खासियत है इसमें मिलने वाली 240W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी। कंपनी की माने तो यह फोन सिर्फ 9 मिनट और 30 सेकंड में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

पिछले साल आई GT 2 सीरीज के मुकाबले फोन में कई तरह के अपग्रेड्स मिलेंगे, खास तौर पर कंपनी ने इसकी चार्जिंग स्पीड को कई गुना बढ़ा दी है। इसके अलावा Nothing Phone 1 की तरह रियलमी के इस स्मार्टफोन के बैक में भी एक ग्लोइंग LED बैकलिट लगी है, जिसे यूजर्स कस्टमाइज कर सकते हैं। इनकमिंग कॉल्स और नोटिफिकेशन के दौरान यह LED लाइट चमकती है। इसमें कंपनी ने ट्रांसपेरेंट RGB पैनल का इस्तेमाल किया है, जो कैमरा मॉड्यूल के चारों तरफ है। Also Read – 240W के साथ Realme GT 3 आज MWC 2023 में मारेगा एंट्री, जानें कीमत

रियलमी ने घरेलू बाजार में फरवरी की शुरुआत में GT Neo 5 लॉन्च किया था। ग्लोबल बाजार में लॉन्च हुआ GT 3 भी चीनी GT Neo 5 का रीब्रांड मॉडल है। इन दोनों फोन का लुक, डिजाइन और फीचर्स लगभग एक जैसे हैं। आइए, जानते है MWC 2023 में लॉन्च हुए रियलमी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में… Also Read – Realme GT 3 का चार्जिंग फीचर मचाएगा ‘तहलका’, 9 मिनट में फोन होगा फुल चार्ज

ये भी पढ़ें : किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड से बचने के टिप्स

Realme GT 3 के फीचर्स

रियलमी जीटी 3 में 6.74 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 2772 × 1240 पिक्सल है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पर बीच में दिए पंच-होल में सेल्फी सेंसर मिलता है।

इस फोन में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन मिलता है और यह 360Hz टच सैम्पलिंग रेट के साथ-साथ 1100 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 का इस्तेमाल किया है। फोन में 16GB तक RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। Also Read – Snapdragon 8 Gen 3 के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन हो सकता है Realme GT 3, कंपनी ने किया कंफर्म

GT 3 के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का Sony IMX890 सेंसर दिया गया है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन को सपोर्ट करता है। फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।

यह स्मार्टफोन 4,600mAh की बैटरी और 240W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन में Android 13 पर बेस्ड Realme UI मिलता है। इसके अलावा डिवाइस में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कंपनी ने गेमिंग लवर्स के लिए इस फोन में स्टेनलेस स्टील वेपर कूलिंग सिस्टम Max 2.0 दिया है।

Realme GT 3 Price

GT 3 को पांच स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 12GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 512GB और एक स्पेशल 16GB RAM + 1TB में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 649 डॉलर (लगभग 53,700 रुपये) है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन- पल्स व्हाइट और बूस्टर ब्लैक में खरीद सकते हैं। भारत में भी कंपनी इस स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च कर सकती है।

ये भी पढ़ें : आपकी कार बन जाएगी बेडरूम, सिंगल चार्ज में चलेगी 333 किलोमीटर, जानिए इस हैचबैक Wuling Bingo के कमाल के फीचर्स

ये भी पढ़ें : Honda CB350 Cafe Racer जल्द दौड़ेगी भारत की सड़कों पर, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, जानिए कीमत

ये भी पढ़ें : 50MP कैमरे के साथ भारत में लाॅन्च हुआ Tecno Phantom V Fold, जानिए फीचर्स और कीमत

ये भी पढ़ें : Nokia C22, Nokia C32 और Nokia G22 लॉन्च, जानिए तीनों की स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : Motorola Defy 2 स्मार्टफोन लॉन्च, बजट में मिलेगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन सुविधा 

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE