Honda CB350 Cafe Racer जल्द दौड़ेगी भारत की सड़कों पर, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, जानिए कीमत

0
268
Honda CB350 Cafe Racer

आज समाज डिजिटल, Honda CB350 Cafe Racer : दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा इन दिनों भारत में अपने बिगविंग डीलरशिप का विस्तार करने में व्यस्त है। वहीं कंपनी अपनी एक नए बाइक को भी लाने की तैयारी कर रही है। जल्द ही देश में Honda अपनी नई बाइक CB350 कैफे रेसर को लॉन्च करेगी।

हाल ही में इस अपकमिंग बाइक को एक डीलर मीट में देखा गया है, जो बहुत सारे खूबियों से लैस थीI इस बाइक के लॉन्चिंग से पहले इसके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और संभावित कीमत जानकारी सामने आई हैI

Honda CB350 Cafe Racer डिजाइन

Honda की नई कैफे रेसर बाइक दिखने में हाइनेस CB350 के जैसी है लेकिन इसमें कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किये गए हैं। इस कैफे रेसर बाइक के एक और वेरिएंट में हेडलाइट के ऊपर विंडस्क्रीन, पिलियन बैकरेस्ट, इंजन गार्ड और हैंडल बार पर नकल गार्ड भी दिया गया है। इस बाइक के फ्रंट में हेडलाइट काउल दिया गया है। इसके अलावा बाइक में नकल गार्ड, रियर सीट काउल और छोटी सीट दी गई है। (Honda Upcoming Bike)

Honda Upcoming Bike

Honda CB350 Cafe Racer फीचर्स

Honda की नई CB350 कैफे रेसर बाइक में एक 348.36cc का 4-स्ट्रोक SI BS-VI इंजन दिया जाएगा, जो 5,500 rpm पर 21.07 PS की पॉवर और 3,000 rpm पर 30 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है। यह बाइक 35 kmpl तक का माइलेज दे सकती है। (Honda CB350 Cafe Racer Engine)

1 अप्रैल के बाद कंपनी कर सकती है घोषणा

Honda CB350

बता दें कि कुछ महीने पहले होंडा ने भारत में ब्रिगेड 350 नाम से एक ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया था। उम्मीद है कि कंपनी इसी नाम से अपनी कैफे रेसर बाइक उतारेगी। भारत में 1 अप्रैल से वाहनों के लिए बीएस-6 फेज-2 एमिशन नॉर्म्स लागू होने वाले हैं। इसको देखते हुए कंपनी अपनी बाइक लाइनअप के अपडेटेड मॉडलों की घोषणा जल्द कर सकती है।
गौरतलब है कि होंडा हाइनेस सीबी350 को कंपनी अपने प्रीमियम बिगविंग डीलरशिप से बेचती है। (Honda CB350 Cafe Racer Launching Date)

आगामी कैफे रेसर भी कंपनी की फ्लैगशिप बाइक होगी जिसे इसी डीलरशिप से बेचा जाएगा। होंडा हाइनेस सीबी350 कीमत 2 लाख रुपये से शुरू होकर 2.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इस बाइक में डुअल चैनल एबीएस, डुअल डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें : आपकी कार बन जाएगी बेडरूम, सिंगल चार्ज में चलेगी 333 किलोमीटर, जानिए इस हैचबैक Wuling Bingo के कमाल के फीचर्स

ये भी पढ़ें : किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड से बचने के टिप्स

ये भी पढ़ें : Nokia C22, Nokia C32 और Nokia G22 लॉन्च, जानिए तीनों की स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : Motorola Defy 2 स्मार्टफोन लॉन्च, बजट में मिलेगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन सुविधा 

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE