भिवानी : रवि पहलवान बने हिंदुस्तान जनकल्याण के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष

0
272

पंकज सोनी, भिवानी :
हिंदुस्तान जनकल्याण आग्रेनाईजेशन राष्ट्र सर्मिपत संगठन ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार को लेकर गांव हालुवास स्थित संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कौशिक हलुवासिया के निवास स्थान पर एक बैठक का
आयोजन किया गया। यह बैठक संगठन के सभी संरक्षकों की अनुशंसा व दिशा निदेर्शों को मध्य नजर रखते  हुए रखी गई व संगठन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से विचार विमर्श करके भारत गौरव व भारत भीम अवार्डी रविन्द्र शर्मा उर्फ रवि पहलवान का युवाओं के उत्थान हेतु समर्पण व समाज उत्थान के लिए समर्पित भाव पर गौर करते हुए हिन्दुस्तान जनकल्याण आग्रेनाईजेशन का राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष मनोनित किया गया।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कौशिक हलुवासिया ने उपस्थित सभी सदस्यों का परिचय करवाते हुए रवि पहलवान को बधाई दी तथा आग्रेनाईजेशन की समाज के प्रति भूमिका व उनके द्वारा चलाए जा रहे जनहित के कार्यों से अवगत करवाया।

उन्होंने कहा कि इस आग्रेनाईजेशन का गठन 36 बिरादरी के लोगों को एकसूत्र में बांधना, जरूरतमंद की मदद करना व बेजुबान पशु-पक्षियों की मदद के लिए किया गया है। रवि पहलवान ने अपनी नियुक्ति पर आग्रेनाईजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कौशिक हलुवासिया व अन्य पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे वे पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ पूरा करेंगे तथा अधिक से अधिक युवाओं को आग्रेनाईजेशन के साथ जोड़ कर समाज में फैली कुरूतियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा तथा लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उच्च शिक्षा, खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लेना व युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाएंगे। आग्रेनाईजेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डा. नवीन शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष राकेश गौड़, संरक्षक सरपंच सतबीर शर्मा आसलवास दुबिया, जरनल विकास जोशी, पूर्व आईजी रणवीर शर्मा, कर्नल एमएल शर्मा, मेजर डा. आनंद सावडिय़ा, पंडित मुनीराज शर्मा करनाल, श्रीभगवान वशिष्ठ  ने भी आनलाईन बैठक को संबोधित किया व रवि पहलवान को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

बैठक में राजकीय महाविद्यालय भिवानी के छात्र नेता यमन कौशिक, छात्र नेता सुधांशु शर्मा, डीएस नागर, ओलंपिया मेडलिस्ट विरेन्द्र शर्मा, अंकित, नवीन, राहुल, हरिश, राजु, साहिल, विशाल व सतबीर नवाराजगढ़, भवानी प्रताप, राहुल वर्मा ऐथलेटिक्स, अमित व हिमांशु भिवानी, नवीन बाक्सर दादरी, अरूण यादव, प्रवीन शर्मा गुजरानी, विजय वर्मा, कुलदीप हड़ोदिया, भगत शर्मा भिवानी, रवि, पंकज, सीतल कौशिक, पवन शर्मा हालुवास, राजा शर्मा व मोंटी शर्मा भिवानी आदि उपस्थित रहे।

SHARE