कैथल: हर व्यक्ति को वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी : गुरदीप

0
257

मनोज वर्मा, कैथल :
आज प्रात: चीका में रेडक्रास जे.आर.सी. गुरदीप उरलाना और शीशपाल सैर ने कपड़ा बेचने वाले दुकानदारों से कोरोना महामारी सम्बन्धित जानकारी का आदान प्रदान किया। क्योंकि इन दुकानों में ज्यादा संख्या में महिलाएं आती हैं। इसलिए इन दुकानदारों को कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। ग्रहकों को बिना मास्क, सेनिटाइज व थर्मल स्करिंग के बिना दुकानों में प्रवेश नहीं करने देना चाहिए। इनसे आग्रह किया गया कि वह भी आगे 10-10 लोगों को जागरूक करें, कि हम कोरोना महामारी से कैसे बच सकते हैं। लोगों को यह जरूर बताया जाना चाहिए कि यदि आपको या आपके बच्चे को बुखार, खांसी या सांस की तकलीफ हो तो अपने स्वास्थ्य कर्मी या डाक्टर से संपर्क करें। लोगों को यह भी बताया जाए कि अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगाएं ।

SHARE