कांग्रेस में नहीं है गुटबाजी, आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी : अशोक अरोड़ा

0
157
Rally will be historic in Yamunanagar on 2nd April
Rally will be historic in Yamunanagar on 2nd April
  • 2 अप्रैल की रैली होगी ऐतिहासिक : रमन त्यागी

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी नहीं है, सभी वरिष्ठ नेता अपने-अपने स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं और निश्चित तौर पर राज्य में आगामी सरकार कांग्रेस की बनेगी। भाजपा मात्र 4 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी। यह दावा हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं जिला यमुनानगर कांग्रेस प्रभारी अशोक अरोड़ा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए किया।

मौके पर विधायक डॉक्टर बीएल सैनी, पूर्व मंत्री सुभाष चौधरी, वरिष्ठ नेता सतीश तेजली,रमन त्यागी, बरखा राम, गुरुदयाल पुरी एवं सतीश सांगवान मुख्य रूप से मौजूद थे ‌‌।

एक सवाल के जवाब में श्री अरोड़ा ने कहा कि राहुल गांधी को न्यायालय ने चाहे 2 साल की सजा सुनाई है लेकिन आगे अपील की जाएगी और हमें यकीन ही नहीं पूरी उम्मीद है कि सत्य की ही जीत होगी। राहुल गांधी ने कोई गलत काम नहीं किया है।

अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा सरकार हर मोर्चे पर विफल है। हालात यह है कि विधानसभा में भाजपा के विधायक ही काम ना होने के कारण अपनी शिकायतें दर्ज करवाने को मजबूर हैं। पूरे राज्य में सड़कों की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि इनपर चलना भी खतरे से खाली नहीं है। सड़क निर्माण को लेकर टेंडर तो करवाए जाते हैं लेकिन बिना कमीशन दिए ठेकेदार को काम करने नहीं दिया जाता जिस कारण ठेकेदार काम करने से इंकार कर देता है और यह स्थिति पूरे राज्य में है।

हुड्डा सरकार के समय जिला यमुनानगर की उपेक्षा किए जाने संबंधी सवाल के जवाब में अरोड़ा ने कहा कि अगर कोई कमी पिछली सरकार के दौरान रह गई थी तो उसे अब सूद सहित पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द खराब हुई फसलों की गिरदावरी करवाएं और उन्हें उचित मुआवजा दें। उन्होंने मांग की कि खेत में तैयार होने वाली फसल का न्यूनतम मूल्य घोषित किया जाना चाहिए ताकि किसानों को उनकी फसलों के उचित दाम मिल सके।

2 अप्रैल की रैली होगी ऐतिहासिक : रमन त्यागी

उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है बिना पैसे के कोई काम नहीं होता। कांग्रेस के नेता रमन त्यागी ने कहा कि राज्य भर में इस समय चारों ओर कांग्रेस ही नजर आ रही है। 2 अप्रैल को यमुनानगर में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी। जिसको लेकर जिला भर का दौरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी रैली को कामयाब बनाने को लेकर जिले का दौरा कर रहे हैं और 24 मार्च को वह हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम सहित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक व्यापार करवाने वाले आरोपियों व दुकान मालिकों के खिलाफ की कार्रवाई

यह भी पढ़ें : कंसीलर से पाएं चमकती व बेदाग त्वचा

यह भी पढ़ें : सरकार द्वारा हाईटेक डेयरी खोलने के लिए पशुपालकों को दिया जा रहा है अनुदान:शांतनु

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE