राजा वडिंग पहुंचे लुधियाना , की पूर्व विधायकों से मुलाकात पार्टी को फिर से किया जाएगा मजबूत: भारत भूषण आशु Raja Vading Reaches Ludhiana

0
338
Raja Vading Reaches Ludhiana
Raja Vading Reaches Ludhiana

लुधियाना, दिनेश मौदगिल:
Raja Vading Reaches Ludhiana: पंजाब में दम तोड़ रही कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर से ताकतवर बनाने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को पंजाब कांग्रेस की कमान संभाली है। राजा वडिंग प्रधान बनने के बाद लगातार विभिन्न शहरों में जाकर कांग्रेस के विधायकों, पूर्व विधायकों और वरिष्ठ नेताओं से मीटिंग कर रहे हैं, ताकि लगातार टूट रही पार्टी को एक मंच पर लाकर फिर से मजबूत किया जा सके।

Read Also: अनाज मंडियों में किसानों के साथ हो रही है लूट : संजू गुदियाना Cheating With Farmers In Grain Markets

लुधियाना के पूर्व विधायकों और सीनियर कांग्रेसी नेताओं के साथ मीटिंग (Raja Vading Reaches Ludhiana)

इसी श्रंखला में आज पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और कार्यकारी प्रधान भारत भूषण आशू ने आज लुधियाना के पूर्व विधायकों और सीनियर कांग्रेसी नेताओं के साथ मीटिंग की। प्रदेश प्रधान राजा वड़िंग और कार्यकारी प्रधान भारत भूषण आशु आज लुधियाना के पूर्व विधायक राकेश पांडे के निवास स्थान पर पहुंचे। जहां राकेश पांडे, दीपक हंस, पूर्व विधायक संजय तलवाड़, पार्षद मनी ग्रेवाल, पार्षद रॉकी भाटिया, जिला कांग्रेस शहरी के प्रधान अशवनी शर्मा, पार्षद जय प्रकाश, विक्की दत्ता, पार्षद साबी तूर, सीता राम शंकर आदि ने प्रदेश प्रधान और कार्यकारी प्रधान का स्वागत किया। इसके अलावा वह पूर्व विधायक सुरेंद्र डावर के निवास स्थान पर भी पहुंचे। इसी श्रंखला में उन्होंने पूर्व विधायक संजय तलवार के घर पहुंच कर मीटिंग की।

पूर्व विधायक राकेश पांडे के निवास पर हुई बैठक (Raja Vading Reaches Ludhiana)

पूर्व विधायक राकेश पांडे के निवास पर हुई बैठक के दौरान कांग्रेसी नेता दीपक हंस ने प्रदेश प्रधान से कहा कि वह पार्टी के जमीनी स्तर के नेताओं से भी संपर्क साधे, क्योंकि ऊपरी स्तर पर तो नेताओं की पार्टी से बदली बदली चलती रहती है और ऊपरी स्तर पर ही पार्टी नेता एक दूसरे के खिलाफ चलते हैं। मगर जमीनी कार्यकर्ता हमेशा पार्टी के साथ खड़े रहते हैं और ब्लॉक वार्ड स्तर के कार्यकर्ताओं से ही हमेशा पार्टी को मजबूती मिलती है।

राजा वडिंग ने कहा कि पार्टी की हार का मुख्य कारण अनुशासनहीनता है (Raja Vading Reaches Ludhiana)

प्रदेश प्रधान राजा वडिंग ने कहा कि विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार का मुख्य कारण अनुशासनहीनता है। मगर नगर निगम चुनावों में पार्टी पूरे दमखम के साथ मैदान में खड़ी होगी । उन्होंने कहा कि पंजाब के कांग्रेसियों के साथ जाकर वह मीटिंगें कर रहे हैं, ताकि सभी एक मंच पर आकर पार्टी को मजबूत कर सके। उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार के कार्यों के बारे कहा कि पंजाब सरकार ने जो चुनावों में जनता से वादे किए थे वह अभी पूरे नहीं किए । उन्होंने कहा कि 3 महीने बाद पता चलेगा कि सरकार की कारगुजारी क्या है । नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू से पहले बात नहीं हो पाई थी, मगर इसके बाद उनकी नवजोत सिंह सिद्धू के साथ भी मोबाइल पर बात हो चुकी है।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मीटिंग (Raja Vading Reaches Ludhiana)

पूर्व कैबिनेट मंत्री और प्रदेश कार्यकारी प्रधान भारत भूषण आशु ने कहा कि अभी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मीटिंग का दौर चल रहा है और आगामी समय में पार्टी की रीड की हड्डी के जाने वाले कार्यकर्ताओं के साथ ब्लॉक और वार्ड स्तर पर भी मीटिंगें की जाएगी तथा उन से दी पार्टी के लिए सुझाव लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी को पंजाब में एक बार फिर से पूरी तरह से मजबूर किया जाएगा।

Connect With Us : Twitter Facebook
SHARE