Rain with strong winds in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश

0
260

नई दिल्ली। शुक्रवार को मौसम ने करवट ली। तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश से मौसम में ठंडक हो गई। राजधानी दिल्ली और आस-पास गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम सहित एनसीआर मेमौसम की करवट देखने को मिली। यहां तेज हवाओं केसाथ बारिश हुई जिसके कारण मौसम ठंडा हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। लगातार दूसरा दिन रहा जिस दिन तेज हवाएं और बारिश हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कुछ दिन आंधी-पानी का दौर चलता रहेगा। दिल्ली-गाजियाबाद में हलकी बारिश हुई जबकि गुरुग्राम में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार हवा और बारिश के कारण कारण दिल्ली में अधिकतम तापमान गिरकर गिरावट महसूस की जा रही है। पिछले दिनों यहां पर अधिकतम तापमान 46 डिग्री के पार हो गया था। पूर्वी हवाओं के कारण पिछले दिनों जैसी तपिश नहीं थी। लेकिन, शाम के बाद मौसम में और सुधार हुआ।