Rahul Gandhi released the white paper, the government should prepare for the third wave in time: राहुल गांधी ने जारी किया श्वेत पत्र, सरकार समय रहते करे तीसरी लहर की तैयारी

0
444

नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र सरकार पर कोरोना काल में हो रही अव्यवस्थाओंको लेकर हमला बोलते रहे। पीएम की नीतियों और मंहगाई, अर्थव्यवस्था को लेकर सवाल करते रहेहैं। कोरोना की दूसरी लहर केदौरान आक्सीजन की भारी कमी केकारण कई लोगों की जानेंचली गर्इं। कहींदवाइयां नहींमिल रहीं थीं तो कहीं बेड और वेंटिलेटर की कमी देखने को मिली। लोग सड़कों पर बिना आक्सीजन के मर रहे थे। अब राहुल गांधी ने मंगलवार को कोरोना की स्थिति को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने श्वेत पत्र जारी किया। उन्होंने श्वेत पत्र जारी करते हुए कहा कि हम इसे इसलिए जारी कर रहे हैं कि समय रहते कमियों को दूर किया जा सके। इसका उद्देश्य उंगली उठाना नहीं है। उन्होंनेमीडिया से बातचीत मेंकहा कि तीसरी लहर आएगी ही, इससे पहले ही सरकार को पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए। राहुल गांधी ने कहा, ‘समय रहते वैज्ञानिकों ने दूसरी लहर की भविष्यवाणी की थी। सरकार ने कदम नहीं उठाए। एकबार फिर हम वहीं खड़े हैं, सब जानते हैं कि तीसरी लहर आएगी, इसलिए हम कह रहे हैं कि सरकार को तैयारी करनी चाहिए।’

SHARE