भव्य और आकर्षक होगा राहगीरी कार्यक्रम ‘खेलों इंडिया यूथ गेम्स’

0
331

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

पानीपत। उपायुक्त सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए बताया की खेलों इंडिया यूथ गेम को लेकर माडल टाउन स्थित शिवाजी स्टेडियम खेल परिसर में 25 मई की शाम को होने वाला राहगीरी कार्यक्रम भव्य और आकर्षक होगा। राहगीरी कार्यक्रम मे सैकडों युवा नामी खिलाडियो के मुखौटो में नजर आएगें, जो राहगीरी कार्यक्रम में नया जोश व उत्साह भरने का काम करेगें। राहगीरी के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा हरियाणवी नृत्य व पंजाबी भांगड़ा आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जाएगी, वहीं खिलाडियों द्वारा विभिन्न खेलों का उम्दा प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रचार-प्रसार के लिए 25 मई को एक मशाल पानीपत आएगी

उन्होनें बताया कि 4 से 13 जून तक चौथे खेलों इंडिया का आयोजन होगा। हरियाणा में चंडीगढ, पंचकुला, अंबाला, गुरूग्राम, और कुरूक्षेत्र के अलावा दिल्ली में खेल प्रतियोगिता होगी। खेलो इंडिया के प्रचार-प्रसार के लिए 25 मई को एक मशाल पानीपत आएगी, जिसे शिवाजी स्टेडियम खेल परिसर से राहगीरी कार्यक्रम के दौरान शहर में रवाना किया जाएगा। इस मशाल के साथ खिलाडी व युवा भी दौड लगांएगें। राहगीरी कार्यक्रम के दौरान खिलाडिय़ों द्वारा जूडो, वुशु, कुश्ती, बांक्सिंग और जिम्रास्टिक आदि खेलों का प्रदर्शन किया जाएगा ताकि युवा खेलों के प्रति और अधिक आकर्षित हों। खेलों के डेमों के अलावा विभिन्न स्कूली बच्चों क्षरा पंजाबी व हरियाणवी नृत्य के अलावा खेलों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जाएगी।
SHARE