रोड सेफ्टी के काम नहीं कर रहा पीडब्ल्यूडी, डीटीओ ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए लिखा

0
203
PWD not working for road safety DTO wrote for disciplinary action

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

सड़क सुरक्षा के कामों को लेकर पीडब्ल्यूडी एक्सईएन व डीटीओ के बीच तनातनी बनी हुई है। डीटीओ ने 24 अगस्त को हुई बैठक का हवाला देते हुए एक्सईएन नवीन खत्री पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए डीसी को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया कि बैठक में एक्सईएन नवीन खत्री के जवाबों से विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व बिशनलाल सैनी संतुष्ट नहीं हुए थे। एक्सईएन अमर्यादित भाषा का प्रयोग बैठक के दौरान कर रहे थे। सवाल पूछने पर वह हंस रहे थे और कह रहे थे कि आप तो जानते हैं। हर बार सड़क सुरक्षा की बैठक में पीडब्ल्यूडी को कार्य कराने के निर्देश दिए जाते हैं, लेकिन कोई काम नहीं होता।

पीडब्ल्यूडी की सड़कों की हालत बेहद ही खराब

दरअसल, सड़क सुरक्षा की बैठक में पीडब्ल्यूडी, नेशनल हाईवे अथारिटी व नगर निगम के कार्याें को लेकर चर्चा होती है। इन विभागों को ही सड़क सुरक्षा के इंतजाम करने होते हैं। इसके बावजूद धरातल पर कार्य होता नहीं दिख रहा है। हर बैठक में इन विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए थे, लेकिन सड़कों पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। जिस वजह से हादसे बढ़ रहे हैं। डीटीओ की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि पीडब्ल्यूडी की सड़कों की हालत बेहद ही खराब है। हर रोज हादसे हो रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों, बीमारों व गर्भवती महिलाओं को हो रही है। सड़कों पर गड्ढ़े बने हुए हैं। जिससे चलना भी मुश्किल हो रहा है। पीडब्ल्यूडी एक्सईएन नवीन खत्री का कहना है कि बैठक में काेई अमर्यादित बात नहीं हुई। उनसे जो सवाल पूछे गए। उसका जवाब दिया गया। जहां तक पत्र की बात है, तो इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें : इसराणा(पानीपत) को उपमंडल बनाने पर इसराणा हल्क वासियों ने किया उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी का धन्यवाद

ये भी पढ़ें :  आज ABVP ने एमडीयू एवं सभी कॉलेज मे 25% सीट वृद्धि

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE