Pundri MLA Randhir Singh Golan : पूण्डरी कार्यालय पर जनसमस्याएं सुनते हुए बोले विधायक रणधीर सिंह गोलन

0
97
पूण्डरी कार्यालय पर जनसमस्याएं सुनते हुए बोले विधायक रणधीर सिंह गोलन
पूण्डरी कार्यालय पर जनसमस्याएं सुनते हुए बोले विधायक रणधीर सिंह गोलन

Aaj Samaj (आज समाज), Pundri MLA Randhir Singh Golan,मनोज वर्मा,कैथल: पूण्डरी के विधायक रणधीर सिंह गोलन ने अपने कार्यालय में भारी संख्या में मिलने आए हल्कावासियों का पहले तो कुशलक्षेम जाना और फिर एक-एक करके सभी की समस्याओं को सुन अधिकारियों को सख्ती भरे अंदाज में निर्देश दिए । विधायक रणधीर सिंह गोलन ने बातचीत में बताया कि उनके लिए हल्कावासियों से बढक़र कुछ नहीं हैं और हर वक्त इनके लिए काम करने में उन्हे आनंद मिलता है। सुबह की शुरुआत ईश्वर प्रिय हल्कावासियों के दर्शन से होती है और पूरी दिन अपने लोगो की भलाई में ही खुद को व्यस्त रखता हूँ।

उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की पूरी संतुष्टि है कि जिस आशीर्वाद और प्यार के साथ मेरे पूण्डरी हल्के के लोगो ने मुझे जिताया था मैं उससे भी चौगुणी रफ्तार से हल्के में रिकार्ड तोड कार्य करवाने में सफल हुआ हूं। यह सब मेरे हल्के के लोगो की जुबानी है कि आज तक के इतिहास में इतना भारी विकास पहले के कार्यकालों में कभी नजर नहीं आया पर वर्तमान में आप देख ही रहे होगें कि कैसे हर गांव में विकास की गंगा बह रही हैं।

पूण्डरी हल्के के विकास की चर्चा तो चंडीगढ में भी होती है। जब भी साथी विधायकों और मंत्रियों से मिलना होता है तो वो इसी बात की चर्चा करते हैं कि कैसे पूण्डरी के लिए इतनी ग्रांट लेकर आए हैं। मैं जब भी चंडीगढ में होता हूं तो कभी खाली नहीं बैठता हमेशा अधिकारियों से फाईले मंजूर करवाने के लिए दफ्तरो में घूमता रहता हूँ । मुझे अपने पूण्डरी हल्कावासियों के लिए रैंक के हिसाब से किसी अफसर के पास जाने में शर्म नही हैं। मेरे लोग ही मेरे लिए भगवान है और इनका दिया हुआ ही सबकुछ है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द पूण्डरी शहर अलग दिखाई देगा। शहर के विकास के लिए 19 करोड रुपये के एस्टीमेट सरकार के पास भेजे जा चुके है और बहुत जल्द शहर का कायाकल्प कर देंगे। हमने कॉलोनियों में रहने वाले लोगो के जीवन में सुधार करने के उद्देश्य से उनको वैध करवाया और अब सभी कॉलोनियों की सडकों को चकाचक कर देंगे। मेरी रुचि काम करने में है। हम तो खुले मैदान में बैठने वाले व्यक्ति है और हर बात को स्पष्टता से करने में विश्वास रखते हैं।

कार्यालय में पंहुचे लोगो ने भी बातचीत में कहा कि हमारे नेता के अंदाज का कोई जवाब नहीं। हर अक आदमी की बात को बड़े तरीके से सुनते है और तुरंत ही मौके पर काम करके दिखाते है। हम इसी बात के मुरीद है। इस मौके पर चरण सिंह, विक्रम राणा, राजपाल अहमदपुर, बलराज ढुल, सरदार पलविंद्र सिंह, नीलकंठ, बूरिया राम सहित सैंकडो लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : World Cancer Day : विश्व कैंसर दिवस के मौके पर गुरु नानक मिशन अस्पताल ढाहा कालेरा में लगाया गया मुफ्त चेकअप कैंप

यह भी पढ़ें  : Indira Gandhi University के टॉप-10 स्थानों में फिजिक्स ऑनर्स के 5 स्थानों पर यदुवंशी कॉलेज का दबदबा

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE