Indira Gandhi University के टॉप-10 स्थानों में फिजिक्स ऑनर्स के 5 स्थानों पर यदुवंशी कॉलेज का दबदबा

0
152
यदुवंशी डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने पांच स्थानों पर कब्जा किया
यदुवंशी डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने पांच स्थानों पर कब्जा किया

Aaj Samaj (आज समाज), Indira Gandhi University, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर द्वारा बीएससी ऑनर्स फिजिक्स के पांचवे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घाषित किया गया। जिसमें यदुवंशी डिग्री कॉलेज का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा और इसके साथ ही टॉप-10 मैरिट लिस्ट में यदुवंशी डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने पांच स्थानों पर कब्जा किया।

यदुवंशी कॉलेज की छात्रा शिवानी पुत्री निरंजन ने 98.6 प्रतिशत अंक लेकर पूरे विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं भारती पुत्री शिव कुमार 98.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान, पूनम पुत्री रविन्द्र कुमार 88 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान, पूनम चौहान पुत्री प्रवीण ने 87.7 प्रतिशत अंक लेकर चौथा तथा सोनम पुत्री सुरेश कुमार 82.4 प्रतिशत अंक लेकर कर सातवां स्थान प्राप्त किया वही अपना और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। इसके साथ ही शेष सभी विद्यार्थियों ने 78 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर परीक्षा परिणाम को सौ फीसदी में बदल दिया।

इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनकी मेहनत की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी इस प्रकार के परिणाम प्राप्त करते रहने के लिए प्रेरित किया तथा साथ-साथ उन अध्यापकों का भी उत्साहवर्धन किया, जिन्होनें इन विद्यार्थियों को सकारात्मक परिणाम लाने में अपना मार्गदर्शन किया। वाइस चेयरमैन एडवोकेट कर्ण सिंह यादव एवं चेयरपर्सन संगीता यादव ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी। डायरेक्टर विजय सिंह यादव, डॉ. प्रदीप यादव ने कहा कि सकारात्मक परीक्षा परिणाम विद्यार्थियों को खुशी प्रदान करता हैं।

जिसमें अध्यापकों एवं अभिभावकों की खुशी भी शामिल होती हैं। यदुवंशी कॉलेज के विद्यार्थी आए दिन के परिणामों में सफलता हासिल करके अपने आप को सिद्ध कर रहे हैं। बीएड कॉलेज के प्राचार्य बबरूभान और फिजिक्स विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ममता यादव, डॉ. भजनलाल, डॉ. मोनिका यादव, जूलॉली विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रचना यादव, मैथ्स विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. ललित यादव व अन्य

समस्त स्टाफ ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें  : Meri Fasal Mera Byora Portal :कृषि विभाग द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के अंतर्गत फसलों का पंजीकरण

यह भी पढ़ें  : Numberdar Association of Mahendragarh : नंबरदार एसोसिएशन ने बैठक कर जातया रोष

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE