भिवानी : आमजन की चुनी हुई सरकार कोई सुनवाई नहीें कर रही : सुखदर्शन सरोहा

0
253
meeting
meeting

पंकज सोेनी, भिवानी :
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा सम्बद्ध अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी फैडरेशन के तत्वावधान में स्थानीय महम रोड़ स्थित संघ कार्यालय में जिला कोर ग्रुप की बैठक प्रधान सुखदर्शन सरोहा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
सुखदर्शन सरोहा ने बताया कि राज्य व केंद्र सरकार आमजन को सरकारी सुविधाओं से वंचित कर रही है। सरकारी विभागों में आउट सोर्सिंग, ठेका प्रथा, निजीकरण, पीपीपी की नीतियों को बढ़ावा देकर बड़े पूंजीपतियों को लूट की खुली छूट दे रखी है। किसान, मजदूर, कर्मचारी, दुकानदार, मेहनतकश जनता ने अपनी गाढ़ी कमाई से टैक्स अदाकर सरकारी विभागों को खड़ा किया था ताकि विद्यार्थियोंं को इनमें रोजगार करने के अवसर मिलेंगे, लेकिन सरकार लगातार निजीकरण की ओर बढ़ रही है। भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने कोरोना की आड में लगभग 32 हजार कच्चे, पक्के कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।
राज्यभर में लम्बे समय से जिला मुख्यालयों पर हटाए गए पीटीआई शिक्षक रोजगार बहाली की मांग को लेकर डेरा डाले बैठे हैं। आमजन की चुनी हुई सरकार कोई सुनवाई नहीें कर रही है। पीटीआई शिक्षक के परिवार दो समय का खाना खाने के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। सरकारी स्कूलों में बेहतरीन सेवा देने वाले पीटीआई शिक्षकों को सरकार ने नौकरी छीनकर निंदनीय कार्य किया है। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा मांग करता है कि हटाए गए सभी कर्मियों की बहाली, ठेका प्रथा पर रोक, कच्चे कर्मचारियों को पक्का, समान काम समान वेतन, पुरानी पेंशन, एक्सग्रेसिया में लगाई शर्त हटाने, खाली पदों पर स्थाई भर्तियां व पदोन्नतियां, डीए एरियर का भुगतान, आन लाईन ट्रान्सफर पोलिसी की समीक्षा, एनिवेयर में दूर बदले गए कर्मियों का समायोजन, बिजली संशोधन बिल 2020 व रोड ट्रान्सपोर्ट सैफ्टी एक्ट वापिसी, रोड़वेज के बेडे में 10 हजार बसें शामिल करने सहित अन्य मांगोंं को पूरा करने की मांग की।
इस अवसर पर मा. जगरोशन, महेंद्र श्योराण, सुरजभान जटासरा, दलबीर सांगवान, हंसराज, भरत सिंह खटाणा, सहदेव रंगा, सुमन देशवाल, लोकेश कुमार, अनिल नागर, लीलूराम, सतबीर स्वामी आदि मौजूद थे।

SHARE