Victor Public Senior Secondary School : विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का शत -प्रतिशत परीक्षा -परिणाम

0
8
विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का शत -प्रतिशत परीक्षा -परिणाम
विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का शत -प्रतिशत परीक्षा -परिणाम
  • स्कूल की छात्रा काजल 479 अंकों के साथ जिले में तीसरे स्थान पर

Aaj Samaj (आज समाज),Victor Public Senior Secondary School,पानीपत: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा जारी बारहवीं कक्षा के परीक्षा – परिणाम में तहसील कैम्प कृष्ण नगर स्थित विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा -परिणाम शत प्रतिशत रहा। कॉमर्स विभाग की छात्रा काजल 479 अंक लेकर जिले में तीसरे स्थान पर रही। 466 अंकों के साथ अंजलि (आर्ट्स) व शीतल (कॉमर्स) विद्यालय में दूसरे स्थान पर रही। 465 अंकों के साथ सिया (मेडिकल) संकाय में विद्यालय में तीसरे स्थान पर रही। परीक्षा -परिणाम को लेकर विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। आज सुबह से ही विद्यार्थी अपने परिणाम को जानने के लिए उत्सुक दिखाई दिए। बोर्ड ने इस बार रिकॉर्ड 28 दिन में परीक्षा – परिणाम जारी किया है।

विद्यार्थियों ने सेल्फी लेकर अपनी ख़ुशी जाहिर की। विद्यार्थियों ने अपने सभी अध्यापकों से आशीर्वाद लिया। विद्यार्थियों का परीक्षा-परिणाम शत -प्रतिशत रहा । 128 के 128 विद्यार्थियों ने शानदार अंक प्राप्त किए । 68 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान अर्जित किया। जिले में तृतीय स्थान पर रहने वाली छात्रा काजल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसके इस परीक्षा -परिणाम में स्कूल प्रशासन व सभी अध्यापकों का योगदान है। हर अध्यापक ने उसकी पढ़ाई से जुड़ी हुई हर छोटी से छोटी समस्या का समाधान किया। 1984 से शुरु हुए इस विद्यालय का हर वर्ष ही परीक्षा – परिणाम शानदार रहता है। मैनेजर विक्रम गाँधी ने इस उपलब्धि के लिए सभी विद्यार्थियों एवं स्कूल स्टॉफ को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय हमेशा हर विद्यार्थी की सहायता के लिए तत्पर है। उन्होंने विशेष तौर पर बोर्ड कक्षाओं को पढ़ाने वाले अध्यापकों एवं टॉपर्स को सम्मानित किया।

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE