Protest by Closing School: प्राइवेट स्कूल संचालकों ने स्कूल बंद कर शहर में किया प्रदर्शन

0
88
Protest by Closing School
Protest by Closing School
  • मृतक प्रिंसिपल परिवार को एक करोड़ सहायता राशि व परिवार को सरकारी नौकरी देने की मांग
  • पुरानी शिक्षा पद्धति लागू करे सरकार

आज समाज नेटवर्क, जींद:

Protest by Closing School: आल प्राइवेट स्कूल संगठन के आह्वान पर  निजी स्कूल संचालकों ने अपने स्कूलों को बंद रख बुधवार को शहर में प्रदर्शन किया और लघु सचिवालय पहुंच कर मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन से पहले निजी स्कूलों के प्रिंसपलों ने रोष सभा की।

चाकू से वार करके हत्या 

संगठन के नेता वजीर ढांडा ने कहा कि गत 10 जुलाई को हिसार जिला के बास गांव में स्कूल प्रिंसिपल जगबीर की चार छात्रों ने चाकू से वार करके हत्या कर दी गई थी। आज हरियाणा अपराध का गढ़ बन चुका है और अपराधियों का प्रभाव ज्यादा है। सोशल मीडिया के माध्यम से फिरौती मांगी जा रही हैं। कुछ दिन पहले उचाना में फिरौती मांगी गई आए दिन हत्याएं हो रही है। जिसका असर आने वाली हमारी पीढ़ी पर पड़ रहा है।

जिम्मेवार सरकार की शिक्षा प्रणाली Protest by Closing School

11वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है। इसके लिए सबसे ज्यादा जिम्मेवार सरकार की शिक्षा प्रणाली है। जो हमारी एजुकेशन पॉलिसी है उसमें बहुत खामियां आ गई हैं। हमारी प्राचीन शिक्षा बहुत ही कारगर थी। आज इंग्लैंड की सरकारों की शिक्षा प्रणाली को हम पर थौंपा जा रहा है। अध्यापक का मान सम्मान शिक्षा प्रणाली ने छीन लिया है। उनकी सरकार से मांग है कि प्राचीन शिक्षा प्रणाली को लागू किया जाए।

हरियाणा में स्कूल सेफ्टी एक्ट बने Protest by Closing School

टीचर की जो छड़ी थी जो बच्चे में सुधार लाती थी, उसको वापस दिया जाए ताकि उन बच्चों को पुलिस में न जाना पड़े ना ही किसी केस में उलझा ना पड़े। उन बच्चों में ऐसे संस्कार भरे जाएं ताकि वह देश का निर्माण कर सके। जिला प्रधान त्रिलोक भारद्वाज ने कहा कि हरियाणा में स्कूल सेफ्टी एक्ट बने। जिसमें कोई भी अगर स्कूल के किसी कर्मचारी या स्कूल के किसी भवन को नुकसान पहुंचता है, उसके खिलाफ  कार्रवाई हो। पुरूषोत्तम शर्मा ने मांग की कि मृतक परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाए।  इसके साथ में मृतक परिवार को सरकारी नौकरी उपलब्ध करवाइ जाए।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : How To Clean Sofa: कम बजट में कैसे हो सकती है सोफ़े की सफ़ाई