Protection Of Birds And Environment : पक्षियों संग पर्यावरण की सुरक्षा मनुष्य की नैतिक जिम्मेदारी- प्रो. टंकेश्वर कुमार

0
202
पक्षियों के लिए बर्ड्स फीडर लगाते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व प्रो. सुनीता श्रीवास्तव।
पक्षियों के लिए बर्ड्स फीडर लगाते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व प्रो. सुनीता श्रीवास्तव।

Aaj Samaj, (आज समाज),Protection Of Birds And Environment,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
पक्षियों और पर्यावरण की सुरक्षा मनुष्य की नैतिक जिम्मेदारी है। मनुष्य को प्रकृति में सबसे श्रेष्ठ इसलिए ही समझा जाता है क्योंकि मनुष्य के अंदर स्वयं के साथ-साथ अन्य जीव-जंतुओं के लिए भी दया भाव होता है। यही मानवीय संवेदना एवं मूल्य उन्हें अलग पहचान देते हैं।

पक्षियों के लिए दाने व पानी की करें व्यवस्था

इसलिए हम सभी का यह कर्त्तव्य है कि हम बेजुबान पक्षियों के लिए दाने व पानी की व्यवस्था करें ताकि गर्मी के इस मौसम में वे सुरक्षित रह सकें। यह विचार हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विश्वविद्यालय स्थित नवाचार एवं उद्भवन केंद्र द्वारा आयोजित ‘पक्षी बचाओं-प्रकृति बचाओं‘ अभियान के तहत बर्ड्स फीडर तथा वाटर पोट लगाते हुए व्यक्त किए।

नवाचार एवं उद्भवन केंद्र की निदेशक प्रो. सुनीता श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय में नवाचार एवं उद्भवन केंद्र द्वारा बर्ड्स फीडर क्लब बनाया हुआ है, जिसमें विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी, शिक्षक अपनी स्वेच्छा से सहयोग करके पक्षियों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था करते हैं। उन्होंने बताया कि देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे जी-20 अभियान को गति प्रदान करने तथा क्षेत्र के लोगों में पक्षियों तथा पर्यावरण के प्रति सकारात्मक रवैया उत्पन्न करने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार के निर्देशन में ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते हैं।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर प्रो. नंद किशोर, प्रो. पवन कुमार मौर्य, प्रो. दिनेश चहल, डॉ. रमन दीप, डॉ. दिलीप पटेल, सुनील अग्रवाल, संदीप सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 25 May 2023: इन राशि वालों को आज आ सकती हैं अनेक परेशानियां

यह भी पढ़ें : Skin Care Routine : रूटीन में ऐसे रखेंगी त्वचा का ख्याल तो चेहरा दिखेगा लंबे समय तक जवां

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE