वैशाखी पर्व व अंबेडकर जयंती पर आरपीएस में हुए कार्यक्रम: Programs Organized In RPS On Ambedkar Jayanti

0
346
Programs Organized In RPS On Ambedkar Jayanti
Programs Organized In RPS On Ambedkar Jayanti

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

Programs Organized In RPS On Ambedkar Jayanti: आरपीएस विद्यालय खातोद में वैसाखी पर्व व डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वैशाखी पर्व को लेकर विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में भांगड़ा, एकल नृत्य, भाषण, गीत, भजन वह लघु नाटिका सहित विभिन्न कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

Read Also : आम जनता की जेब पर डाका डाल रही मोदी सरकार : राय सिंह गुर्जर : Modi Government

डॉ. भीमराव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें किया नमन (Programs Organized In RPS On Ambedkar Jayanti)

इस दौरान आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉक्टर पवित्रा राव ने वैशाखी पर्व की बधाई देते हुए बच्चों को डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय प्राचार्य सुभाष यादव ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा बच्चों को वैशाखी पर्व व संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वैशाखी का पर्व हर्षोल्लास एवं समृद्धि का प्रतीक है।

हमें भारतीय संविधान पर गर्व करना चाहिए (Ambedkar Jayanti)

Programs Organized In RPS On Ambedkar Jayanti
Programs Organized In RPS On Ambedkar Jayanti

उन्होंने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज हम जिस स्वतंत्रता और समानता का जीवन जी रहे हैं वह डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान के फलस्वरुप ही है। उन्होंने कहा कि हमें भारतीय संविधान पर गर्व करना चाहिए जिसमें सभी के लिए समान अधिकार और कर्तव्य है। उन्होंने बच्चों को समय-समय पर आयोजित होने वाले इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

Read Also : धोखाधड़ी कर पैसे ठगने वाले दो आरोपितों को पकड़ने में पुलिस को मिली कामयाबी: Two Accused Arrested

Read Also : संविधान निर्माता डॉ. बी.आर अंबेडकर एक महान शख्सियत थे: सांसद मनीष तिवारी : Dr. BR Ambedkar The Architect Of The Constitution

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE