Prime Minister Modi: दशकों से उपेक्षित जलमार्ग और समुद्री क्षेत्र आज बन रहे विकसित भारत की बुनियाद

0
140
Prime Minister Modi

Aaj Samaj (आज समाज), Prime Minister Modi, चेन्नई: प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण भारत के अपने दौरे के दूसरे दिन बुधवार को तमिलनाडु के थूथुकुडी में 17,300 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी। इसी के साथ उन्होंने कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया। तिरुनेलवेली में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए प्रधामनंत्री ने कांग्रेस और तमिलनाडु की डीएमके सरकार पर जमकर निशाना साधा। देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित 75 लाइटहाउस में विकसित की गई पर्यटन सुविधाओं को भी उन्होंने देश को समर्पित किया।

यूपीए सरकार को नहीं थी विकास की फिक्र

पीएम ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, जलमार्ग और समुद्री क्षेत्र को दशकों तक हमारे देश में उपेक्षा के साथ देखा गया लेकिन यही आज विकसित भारत की बुनियाद बन रहे हैं। तमिलनाडु और दक्षिण भारत को इसका सबसे बड़ा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा, तमिलनाडु और देश की जनता को एक सत्य बताना जरूरी है। सत्य कड़वा होता है, लेकिन मैं सीधा आरोप यूपीए सरकार पर लगाना चाहता हूं। उन्होंने कहा, जो परियोजनाएं मैं आज यहां लेकर आया हूं वह दशकों से यहां के लोगों की मांग थी। आज जो लोग यहां सत्ता में बैठे हैं वे तब दिल्ली में बैठे थे, सरकार और यह विभाग चलाते थे लेकिन उन्हें आपके विकास की फिक्र नहीं थी।

हमारी सरकार का शुरू से विकास पर फोकस

प्रधामनंत्री ने कहा, हमारी सरकार का शुरू से विकास पर फोकस रहा है और आने वाले समय में भी रहेगा। उन्होंने कहा, डीएमके नेता भारत की प्रगति नहीं देखना चाहते। यह पार्टी काम नहीं करती, लेकिन क्रेडिट लेने में पहले स्थान पर है। डीएमके के नेता हमारी पहल को नए नाम देते हैं और उसे अपना बताते हैं। पीएम ने कहा, आज देश विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए काम कर रहा है और इस लक्ष्य में विकसित तमिलनाडु की भूमिका बहुत बड़ी है। आज भारत की पहली हाइड्रोजन ईंधन फेरी भी लॉन्च की गई है जो जल्द काशी में गंगा नदी में चलेगी। एक तरह से यह तमिलनाडु के लोगों का काशी के लोगों को बहुत बड़ा उपहार है। पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों से आज भारत मैरीटाइम और वाटरवेज के क्षेत्र में नए रिकॉर्ड बना रहा है और आने वाले समय में मैरीटाइम सेक्टर की ग्रोथ कई गुना बढ़ने वाली है।

देश को बांटने पर तुले हैं कांग्रेस व डीएमके

पीएम ने तिरुनेलवेली में सार्वजनिक बैठक के दौरान डीएमके पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, भारत जब अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाया जा रहा था, ठीक उससे कुछ दिन पहले इसे लेकर संसद में एक प्रस्ताव रखा गया था। उस दौरान डीएमके के सभी सदस्य सदन से बाहर चले गए थे। उन्होंने कहा कि डीएमके का इस तरह का व्यवहार दर्शाता है कि यह आपकी आस्था का कितना तिरस्कार करते हैं। पीएम ने कहा, डीएमके और कांग्रेस देश को बांटने पर तुले हुए हैं। जबकि भाजपा हर व्यक्ति को परिवार का सदस्य मानती है।

मेरे पास पिछले 10 वर्ष का ट्रैक रिकॉर्ड और अगले 5 वर्षों का रोडमैप

पीएम मोदी ने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मेरे पास पिछले 10 वर्षों का ट्रैक रिकॉर्ड और अगले 5 वर्षों का रोडमैप है। हमारा लक्ष्य भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है। हम अपने उद्योगों का विस्तार करने जा रहे हैं। सरकारी परीक्षाएं क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएंगी। एआई और नवीनतम तकनीक हमारी भाषाओं को मजबूत करेगी और युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करेगी। भारत दुनिया के सबसे बड़े बुनियादी ढांचा निमार्ताओं में से एक बन जाएगा और विकसित देशों में मौजूद बुनियादी ढांचा अब गरीबों के घरों तक भी पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE