Western Disturbance के प्रभाव से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र व मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान

0
110
Western Disturbance
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र व मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान

Aaj Samaj (आज समाज), Western Disturbance, नई दिल्ली: पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में आज और मैदानी इलाकों में एक मार्च से तीन मार्च के बीच पश्चिमी विक्षोभ शुरू होने वाला है। इसके प्रभाव से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक से तीन मार्च के बीच बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ सहित उत्तर प्रदेश और राजस्थान में एक और दो मार्च को हल्की बारिश हो सकती है।

बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम खराब होने से ठंड भी बढ़ सकती है। एक और दो मार्च को हिमाचल प्रदेश के अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, मार्च की शुरुआत में पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से आने वाली नम हवाओं का असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा। वहीं, 2 मार्च को 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग ने इस तूफान के साथ-साथ गरज और हल्की बारिश की भी आशंका जताई है। इस दौरान मौसम में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।

मध्य प्रदेश और बिहार का मौसम

मध्य प्रदेश में मंगलवार शाम तेज आंधी के साथ बारिश हुई। कई जगहों पर ओले भी गिरे। बिहार में पिछले एक हफ्ते से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी बिहार से होते हुए एक ट्रफ लाइन पूर्वोत्तर बांग्लादेश की ओर गुजर रही है। इसके चलते पटना समेत 10 जिलों में एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है। झारखंड में मंगलवार को आंधी-तूफान के बीच बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।

हरियाणा में भी आज रात से फिर बदलेगा मौसम

हरियाणा के ज्यादातर जिलों में फिर से मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग की ओर से 29 फरवरी की रात को बादल छाने के बाद एक और दो मार्च को कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। चिंता वाली बात यह है कि कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी आशंका है।

पंजाब के 21 जिलों में येलो अलर्ट

पंजाब के 21 जिलों के लिए एक मार्च का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में गरज व चमक के साथ बारिश हो सकती है। विभाग ने दो व तीन मार्च को भी बारिश की संभावना जताई है। अधिकारियों का कहना है कि 29 फरवरी को पंजाब में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे भी मौसम का मिजाज बिगड़ेगा।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE