Prime Minister Benjamin Netanyahu entrusted with the task of forming a new government: प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को सौंपा गया नई सरकार के गठन का जिम्मा

0
316

यरुशलम। इजराइल के राष्ट्रपति ने नयी सरकार के गठन का जिम्मा प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को सौंपा है। नेतन्याहू के पास सरकार के गठन के लिए 28 दिनों का समय है। अगर वो सरकार के गठन के इस प्रयास में असफल रहते हैं तो ये जिम्मा रिवलिन किसी और को सौंप सकते हैं। इस घोषणा से पहले राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन, नेतन्याहू और उन्हें चुनौती देने वाले बेन्नी गेंट्ज के बीच संयुक्त बैठक हुई। रिवलिन, नेतन्याहू और गेंट्ज से एकता सरकार बनाने का अनुरोध कर रहे हें लेकिन इसमें समझौते के आसार नहीं दिख रहे हैं।