Punjab News : पंजाब की पिछली सरकारों ने नशा तस्करों को पाला : चीमा

0
101
Punjab News : पंजाब की पिछली सरकारों ने नशा तस्करों को पाला : चीमा
Punjab News : पंजाब की पिछली सरकारों ने नशा तस्करों को पाला : चीमा

प्रदेश सरकार नशों के खिलाफ जंग में उतरी, कैबिनेट मंत्रियों ने संभाला मोर्चा

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में सरकार द्वारा नशे के खात्मे के लिए शुरू की गई युद्ध नशों विरुद्ध मुहिम निर्णायक दौर में पहुंच गई है। सभी कैबिनेट मंत्रियों ने राज्य के अलग-अलग स्थानों पर नशे के खिलाफ जागरूकता बैठकों में भाग लेते हुए जोर देकर कहा कि मान सरकार ने जहां नशा तस्करों के घर और हौसले तोड़े हैं, वहीं पिछली सरकारों ने नशा तस्करों को पनाह दी थी।

इन्होंने किया अभियान का नेतृत्व

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने पटियाला, शासन सुधार मंत्री अमन अरोड़ा और कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धारीवाल ने बठिंडा, सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शहीद भगत सिंह नगर, एन.आर.आई. मंत्री कुलदीप सिंह धारीवाल ने पठानकोट, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक और स्थानीय निकाय मंत्री रवजोत सिंह ने पठानकोट, परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और रक्षा सेवा कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने गुरदासपुर, बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ और राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री हरदीप सिंह मुंड्डियां ने अमृतसर, ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद और सामाजिक सुरक्षा एवं महिला बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मालेरकोटला तथा जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने फाजिल्का में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया।

पंजाब बनेगा देश का पहला नशा मुक्त राज्य

मंत्रियों ने अपने संबोधन में कहा कि युद्ध नशों विरुद्ध बनी इस लोक लहर को सफल बनाकर पंजाब को देश का पहला नशा मुक्त राज्य बनाया जाएगा। सरकार की नशों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि नशा तस्करी में किसी की भी संलिप्तता सामने आई, तो वह बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह राजनेता हो या अफसरशाही में हो। उन्होंने कहा कि पंजाब में नशे का धंधा करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। पंजाब की धरती जुझारू लोगों की धरती है और पंजाबी इस नशों के खिलाफ शुरू की गई जंग में सरकार का डटकर साथ दे रहे हैं। इस मौके पर कैबिनेट मंत्रियों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा बीबीएमबी के मुद्दे पर लिए सख्त स्टैंड की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री को पंजाब की नदियों का असली रखवाला करार दिया।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : पंजाब के पानी की रक्षा के लिए पंजाब सरकार उठाएगी हर कदम