प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से मिल रहा है गर्भवती महिलाओं को लाभ: डीसी

0
300
kaithal-dc-pradeep-dahiya
kaithal-dc-pradeep-dahiya

कैथल। डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत गर्भवती महिलाओं को आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं व उनके बच्चों को कुपोषण से बचाना है। इसके साथ-साथ गर्भावस्था, प्रसव और स्तनपान के दौरान उपयुक्त देखभाल और संस्थागत सेवा के उपयोग को बढ़ावा देना है। अब तक जिला में 27 हजार 504 महिलाएं योजना के तहत पंजीकृत हैं।

मृत्युदर कम करना भी उद्देश्य

डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि गर्भवती महिलाओ और स्तनपान कराने वाली महिलाओ और उनके बच्चे को कुपोषित होने से बचाना तथा मृत्यु दर को कम करना है। योजना का मुख्य उद्देश्य जननी और बच्चे की सही देखभाल करना हैं, जिसके लिए उन्हे 5 हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जाते हैं। योजना को 3 आसान किश्तों में पूरा किया जाता है। इन तीन किश्तों में गर्भवती महिला को गर्भधारण के समय से प्रसव तक लाभ की राशि प्रदान की जाती है। पहली किश्त में 1 हजार रुपये, दूसरी किश्त में 2 हजार रुपये तथा तीसरी किश्त में 2 हजार रुपये दिए जाते हैं। इसके बाद 1 हजार रुपये जननी सुरक्षा योजना के तहत उन लाभार्थियों को दिए जाएंगे जोकि अपने बच्चे को सरकारी अस्पताल में जन्म देते हैं। इस राशि का लाभ स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से दिया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना स्कीम के तहत किसी भी जानकारी के लिए अपने निकटतम आंगनवाडी कार्यकर्ता से संपर्क करें या लघु सचिवालय में कार्यक्रम अधिकारी के कक्ष में अथवा जिला समन्वयक शिक्षा गागट के मोबाईल नम्बर 97296-43705 पर संपर्क किया जा सकता है।

27 हजार 504 महिलाएं हैं योजना की लाभार्थी

जिला समन्वयक शिक्षा गागट ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत 27 हजार 504 महिलाएं पंजीकृत होकर लाभ ले रही हैं। इनमें से कैथल ग्रामीण से 6 हजार 46, कैथल अर्बन की 2 हजार 598, गुहला खंड की 3 हजार 636, कलायत खंड की 3 हजार 662, पूंडरी खंड की 5 हजार 995, राजौंद खंड की 2 हजार 823 तथा सीवन खंड की 2 हजार 744 महिलाएं शामिल हैं।

SHARE