PM Modi’s Mother Hiraben: पीएम मोदी की माता हीराबेन मोदी अस्वस्थ, अस्पताल में भर्ती

0
386
PM Modi's Mother Hiraben
इस वर्ष जून में 100वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने पैर धोकर लिया था मां का आशीर्वाद।

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली/अहमदाबाद, (PM Modi’s Mother Hiraben): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी अचानक अस्वस्थ हो गई हैं और उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। पीएम मोदी भी आज ही मां का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच सकते हैं।

फिलहाल हालत स्थिर, 100 वर्ष है उम्र

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि हीराबेन मोदी की स्वास्थ्य स्थिति फिलहाल स्थिर है। बता दें कि हीराबेन की उम्र 100 साल से ज्यादा है और अब भी वह काफी एक्टिव रहती हैं। इसी वर्ष जून में उन्होंने अपना 100वां जन्मदिन मनाया था। पीएम मोदी ने इस मौके पर मां के पैर धोकर आशीर्वाद लिया था। हीराबेन मोदी ने कोरोना काल में उस समय वैक्सीन लिया जब लोग इसे लेने से डर रहे थे। हीराबेन के इस कदम को देखकर समाज में कई लोग वैक्सीन लेने के लिए आगे आए। हीराबेन चुनाव में भी मतदान केंद्र पर जाकर वोट डालती हैं।

इसी माह 4 दिसंबर को मां से मिले थे मोदी

PM Modi's Mother Hiraben
11 मार्च को गांधीनगर में मां हीराबेन के साथ खिचड़ी का स्वाद लेते प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान गत 4 दिसंबर को गांधीनगर में मां हीराबेन से मुलाकात की थी। उन्होंने हमेशा की तरह इस अवसर पर मां के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया था। इससे पहले मोदी 11 और 12 मार्च को जब गुजरात दौरे पर थे तब भी वे 11 मार्च को मां से मिलने गांधीनगर पहुंचे थे। इस दौरान मोदी ने मां के साथ खिचड़ी का भी स्वाद लिया था।

छोटे भाई प्रह्लाद मोदी की कार कल दुर्घटनाग्रस्त हो गई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी एक कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। खबरों के मुताबिक, वह अपने बेटे, बहू और पोते के साथ बांदीपुर जा रहे थे, जब उनकी मर्सिडीज बेंज कार कर्नाटक के मैसूरु के पास डिवाइडर से टकरा गई। प्रह्लाद मोदी को उनके परिवार के साथ इलाज के लिए जेएसएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालांकि, कहा जा रहा है कि उन्हें मामूली चोटें आई हैं और फिलहाल वे सुरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें :   Coronavirus In India: विदेश से आए 1780 यात्रियों के सैंपल में से 39 कोरोना पॉजिटिव, दैनिक मामले 188

ये भी पढ़ें :  Weather Update: धूप से राहत पर सर्द हवाएं बनी दुश्वारियां, कोहरे से राहत के आसार, यूपी के मऊ जिले में मड़ई में आग से पांच लोग मरे

ये भी पढ़ें :  Jammu Kashmir News: जम्मू के सिद्दड़ा इलाके में मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

Connect With Us: Twitter Facebook