PM Modi Nanded Rally: राहुल गांधी ने जैसे अमेठी छोड़ा वैसे ही वह वायनाड़ छोड़ेंगे

0
14
PM Modi Nanded Rally
राहुल गांधी ने जैसे अमेठी छोड़ा है वैसे ही वह वायनाड़ भी छोड़ेंगे। 

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Nanded Rally, मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ‘कांग्रेस के शहजादे’ यानि राहुल गांधी ने जैसे अमेठी छोड़ा है वैसे ही वह वायनाड़ भी छोड़ेंगे। महाराष्ट्र के नांदेड़ में आज चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस, इंडी गठबंधन व अन्य विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। बता दें कि बीते कल लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 102 सीटों मतदान संपन्न हो गया है और अब दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार चल रहा है। नांदेड़ में जनसभा के दौरान पीएम ने सोनिया गांधी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि सोनिया जी राज्यसभा के रास्ते संसद पहुंच गईं हैं।

  • कांग्रेसियों ने चुनाव से पहले ही मानी हार

निजी स्वार्थ के लिए एक साथ आए हैं ‘इंडी’ के लोग

पीएम मोदी ने कहा, देश का मतदाता देख रहा है कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडी’ के लोग अपने स्वार्थों व भ्रष्टाचार को बचाने के मकसद से साथ आए हैं। उन्होंने कहा, पहले चरण में लोगों ने ‘इंडी’ गठबंधन को पूरी तरह नकार दिया है। ये लोग दावे जो भी करें, लेकिन सच्चाई यह है कि चुनाव से पहले ही कांग्रेस नेताओं ने हार मान ली है, इसलिए कुछ नेता, जो लोकसभा से जीतकर आते थे, इस बार राज्यसभा के जरिए अंदर जाकर बैठ गए हैं। हालात ये हैं कि ‘इंडी’ को चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं। ज्यादातर सीटों पर इनकी पार्टी के नेता चुनाव प्रचार के लिए नहीं जा रहे हैं।

अगले 25 साल भारत के, राहुल गांधी पर निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि अगले 25 साल भारत के हैं। वोट का ज्यादा प्रतिशत बताता है कि भारत की लोकतांत्रिक ताकत बढ़ रही है। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, ‘कांग्रेस के शहजादे को भी वायनाड में संकट दिख रहा है। शहजादा और उनकी टोली 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग का इंतजार कर रही है। 26 अप्रैल को वोटिंग के बाद, ये शहजादे के लिए एक और सुरक्षित सीट घोषित कर देंगे।

कांग्रेस का परिवार आजादी के बाद पहली बार खुद कांग्रेस को ही वोट नहीं देगा

प्रधानमंत्री ने कहा ‘कांग्रेस का ये परिवार आजादी के बाद पहली बार खुद कांग्रेस को ही वोट नहीं देगा, क्योंकि जहां वो रहते हैं, वहां कांग्रेस का उम्मीदवार ही नहीं है। जिस परिवार के भरोसे कांग्रेस चलती है, वो खुद कांग्रेस को वोट नहीं दे पाएगा।’ विपक्षी गठबंधन को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोग देख रहे हैं कि विपक्षी गठबंधन के भ्रष्ट नेता अपने परिवारों के हितों के लिए इकट्ठे हुए हैं, लेकिन लोगों ने उन्हें नकार दिया है।

पहले चरण में एनडीए के पक्ष में एकतरफा मतदान

पीएम ने पहले चरण में वोटिंग करने वाले सभी लोगों को बधाई दी। उन्होंने विशेषकर पहली बार वोट दे रहे लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा, मैं फर्स्ट टाइम वोटर्स का आभार भी व्यक्त करता हूं। मतदान के बाद अलग-अलग लोगों ने बूथ लेवल तक का जो विश्लेषण किया और जो जानकारियां अब तक सामने आ रही हैं, उससे पक्का विश्वास हो रहा है कि पहले चरण में एनडीए के पक्ष में एकतरफा मतदान हुआ है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE