PM Modi To Voters: जनता के हर वोट से सुनिश्चित होगा देश का भाग्य, जरूर डालें वोट

0
17
PM Modi To Voters
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi To Voters, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए हुए पहले चरण के मतदान के बीच उत्तर प्रदेश के अमरोहा, मध्य प्रदेश के दमोह और महाराष्टÑ के वर्धा में जनसभाओं को संबोधित किया। अमरोहा में उन्होंने देश के लोगों को वोट की अहमियत बताई। साथ ही विपक्षी गठबंधन ‘इंडी’ कांग्रेस, सपा और बसपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों की सरकारों के दौरान किसानों की समस्याएं गंभीरता से नहीं ली जाती थीं।

खासकर युवा अवश्य डालें वोट

प्रधानमंत्री ने वोट की अहमियत का जिक्र करते हुए कहा, मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वे संविधान से मिले अपने वोट के अधिकार का उपयोग जरूर करें, क्योंकि लोकतंत्र में एक-एक वोट महत्वपूर्ण होता है। पीएम ने लोगों से कहा, इस चुनाव में आप का एक-एक वोट ही भारत के भाग्य को सुनिश्चित करने वाला है। विशेषकर मैं अपने युवाओं से आग्रह करूंगा, जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं कि वे अवश्य वोट डालें। उन्होंने कहा, अमरोहा केवल ढोलक ही नहीं, देश का डंका भी बजाता है।

शमी का कमाल पूरी दुनिया ने देखा

क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाई मोहम्मद शमी ने जो कमाल किया, वो पूरी दुनिया ने देखा है। खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार ने उन्हें अर्जुन अवॉर्ड भी दिया है। राहुल-अखिलेश (सपा-कांग्रेस) गठबंधन पर सवाल उठाते हुए मोदी ने कहा, एक बार फिर 2 शहजादों की जोड़ी फिल्म की शूटिंग कर रही है पर उन्हें इसका फायदा नहीं मिलने वाला है, क्योंकि पहले ही इनका रिजेक्शन हो चुका है।

बीजेपी का गांव और गरीब के लिए बड़ा विजन

पीएम मोदी ने अमरोहा में कहा, बीजेपी गांव, गरीब के लिए बड़े विजन और बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रही है, इंडी गठबंधन के लोगों की सारी शक्ति गांव, देहात को पिछड़ा बनाने में लगती है। उन्होंने कहा, इस मानसिकता का सबसे बड़ा नुकसान अमरोहा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे क्षेत्रों को उठाना पड़ा है। मोदी ने कहा, हमें अभी यूपी और देश को बहुत आगे लेकर जाना है। 10 वर्षों में जो काम हुए हैं वे वो तो अभी केवल एक ट्रेलर है।

दमोह में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर निशाना

पीएम मोदी दोपहर में दमोह पहुंचे और आतंकवाद को लेकर उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधा। मोदी ने कहा, आज दुनिया में कई देशों की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। अधिकांश देश आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। हमारा एक मुल्क पाकिस्तान जो पहले आतंक का सप्लायर था वह अब आटे की सप्लाई के लिए तरस रहा है। ऐसी स्थिति में भारत दुनिया में तेजी से विकसित हो रहा है।

बीजेपी की सरकार न दबती है न झुकती है

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस व इंडी के लोगों को सनातन, डेंगू व मलेरिया के रूप में दिख रहा है। इन्होंने अयोध्या में बने राम मंदिर का विरोध किया है और साथ ही इन लोगों ने भगवान राम की पूजा को पाखंड बताया है। आज देश में बीजेपी की वो सरकार है, जो न किसी से दबती है और न किसी के सामने झुकती है। उन्होंने कहा, राष्ट्र प्रथम हमारा सिद्धांत है। भारत को सस्ता तेल मिले, मेरे देश के किसानों को पर्याप्त खाद मिले, यही सोचकर हमने देशहित में फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE